Politics: गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में कांग्रेस (Congress) के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कोई दावा नहीं किया, लेकिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को लेकर उन्होंने इतना जरूर कहा कि गुजरात चुनाव में 'आप' को 5 सीट भी मिलने वाली नहीं हैं.
गुजरात चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में भी हलचल मची हुई है. गुजरात चुनाव के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान में अगले साल इलेक्शन होने हैं. गुजरात में होने वाले चुनाव का परिणाम कांग्रेस के लिए काफी महत्व रखता है. इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी भी अपना भाग्य आजमा रही है. उज्जैन में जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से गुजरात चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने की बजाय यह कहा कि 8 तारीख को परिणाम सब कुछ स्पष्ट कर देंगे.
हालांकि जब मीडिया ने आम आदमी पार्टी के गुजरात में प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से पूछा कि क्या इस बार 'आप' पार्टी गुजरात में दूसरे नंबर पर आ सकती है? तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर भी जीत हासिल नहीं कर पाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे हैं दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा में लगातार राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व में नर्मदा परिक्रमा भी कर चुके हैं. फिलहाल, भारत जोड़ो यात्रा धार्मिक नगरी उज्जैन में है. उज्जैन से गुरुवार को यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी.
गौरतलब है कि बीते दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि गुजरात से बीजेपी जा रही है और 'आप' आ रही है. पहली बार केजरीवाल की पार्टी गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: उमा भारती ने उठाया अमरकंटक के कबीर चबूतरा की बिजली का मुद्दा, कहा- इतने पैसे में हो जाएगा समाधान