Madhya Pradesh Politics News : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी से खुद को किनारे कर लिया है. कांग्रेस ने अपने नेता के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बयान पार्टी को स्वीकार्य नहीं हैं. कांग्रेस का बयान आने से पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था. मंगलवार तड़के एमपी पुलिस ने पहले पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया और अब उनसे पूछताछ कर रही है.
पटेरिया का बयान निंदनीय
इस बीच पीएम मोदी के खिलाफ राजा पटेरिया के अपमानजनक बयान को लेकर चौतरफा हमला जारी है. कांग्रेस ने भी अपने नेता के बयान को अस्वीकार्य करार दिया है. इस बीच पटेरिया ने एक वीडियो बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका इरादा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को हराना था, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दिल्ली में इस विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कि बिल्कुल निंदनीय. प्रधानमंत्री या किसी के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ऐसे बयानों की निंदा करती है.. उन्होंने कहा कि भले ही यह गलतफहमी हो या जुबान फिसल गई हो, लेकिन उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. खासकर प्रधानमंत्री सहित किसी के खिलाफ ऐसी किसी भी भाषा का इस्तेमाल करने का कोई बहाना नहीं है.
दिया था ये विवादित बयान
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मोदी चुनाव खत्म कर देंगे. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देंगे. दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है. संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो. बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि हत्या का मतलब है, मोदी को हराने का काम करो. राजा पटेरिया का कथित वीडियो मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का है. वीडियो वायरल होने के बाद एमपी लोक निर्माण विभाग के उपमंत्री संजय कुमार खरे की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है.
पटेरिया का बयान शांति भंग करने वाला- एमपी पुलिस
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि शिकायत के आधार पर सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई पुलिस थाने में पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पाया कि पटेरिया के द्वारा एक जनसभा में धर्म, जाति और भाषा के आधार पर दलित, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समुदाय के बीच घृणा तथा वैमनस्य फैलाने का काम किया है. एमपी पुलिस ने इसे शांति भंग करने वाला बयान माना है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक एमपी लोक निर्माण विभाग पवई में उप मंत्री संजय कुमार खरे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के मुताबिक पटेरिया 11 दिसंबर की दोपहर लोक निर्माण विभाग के पवई स्थित विश्राम गृह में अल्प प्रवास के नाम पर जबरन घुसे और विश्राम गृह की चारदीवारी के अंदर मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पटेरिया ने उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात की.
शिवराज बोले - जनता के दिल में बसते हैं पीएम मोदी
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटेरिया की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला करते अपने ट्विट में लिखा - भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है. पीएम मोदी जनता के दिल में बसते हैं. कांग्रेस के लोग मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते, इसलिए उनकी हत्या की बात कर रहे हैं. यह विद्वेष की पराकाष्ठा एवं घृणा की अति है. कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो रहे हैं. ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा. कानून अपना काम करेगा.’’
यह भी पढ़ें : Raja Pateriya: पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं कांग्रेस नेता राजा पटेरिया, पुलिस को लेकर कह दी थी ये बात