MP Congress News: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भाजपा का वजूद अपने आप में कमजोर है. भाजपा में अधिकतर लोग कांग्रेस से गए हैं और कांग्रेस के हर प्रशिक्षित व्यक्ति को धन बल के आधार पर बीजेपी खुद में शामिल करवा रही है. दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
कांग्रेस पर दिया ये बयान
वर्मा द्वारा फिर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाए गए हैं. शनिवार दोपहर मीडिया से चर्चा करते हुए वर्मा ने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी बड़ी शिद्दत के साथ लगी हुई है. मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा काम आ रहा है हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गाधी हैं और जिस परिवार के बलिदान का इतना लंबा इतिहास हो उससे अलग हटकर हम अपनी कल्पना नहीं कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री मोहन यादव को लिया आड़े हाथ
वहीं शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बयान पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 'शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जो ट्वीट किया है उनकी भाषा शैली गोडसे के वंशजों के समान है जिनकी पीढ़ियों ने कभी स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सेदारी नहीं निभाई. वह आज महापुरुषों पर उंगली उठा रहे हैं.' सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 'स्वतंत्रता का इतिहास कितने बलिदानों से लिखा गया है.' ये महात्मा गांधी के पैर की धूल के बराबर भी नहीं हैं.
वहीं केपी यादव की बगावत पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 75 साल आजादी को हो गए लेकिन यहां पर राजा महाराजा नहीं सुधर रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक एक बार सिंधिया ने कालापीपल में उन्हें बिना बताए कार्यक्रम किया था और उस समय उस कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया था जिसके बाद वह कार्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप हो गया.
इसे भी पढ़ें :
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम