मध्य प्रदेश कांग्रेस में कसावट का दौर शुरू, प्रभारी सचिवों को मिली जिलों की जिम्मेदारी
MP Congress News: कांग्रेस ने प्रभारी सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किए हैं. संजय दत्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश, चंदन यादव को ग्वालियर-चंबल, आनंद चौधरी को मालवा-निमाड़ की जिम्मेदारी दी गई है.
MP Congress Appointed Secretaries: मध्य प्रदेश कांग्रेस में कसावट का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश कार्यकारिणी के गठित होने से पहले प्रभारी सचिव और संयुक्त सचिवों को जिलेवार जिम्मेदारी दी गई है. इनमें संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, रणविजय सिंह शामिल हैं. कांग्रेस अभी से अपनी तैयारियों में लगी हुई है जिससे कि भविष्य में होने वाले चुनावों में मजबूती से दावेदारी पेश कर सके.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी संजय दत्त को अलीराजापुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, शाजापुर, आगर मालवा, उज्जैन, देवास, इंदौर जिले की जिम्मेदारी सौंपी है.
चंदन यादव को मिली है यह जिम्मेदारी
चंदन यादव को मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना और जबलपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
आनंद चौधरी को सौंपी गई है यह जिम्मेदारी
इसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी आनंद चौधरी को मंदसौर, रतलाम, नीमच, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर आदि जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है. रणविजय सिंह को सतना, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को भी इन जिलों में समन्वय हेतु चौधरी के साथ जोड़ा गया है. वहीं, रनविजय सिंह लोचभ को कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: MP Swine flu: इंदौर में स्वाइन फ्लू से पहली मौत! DAVV के प्रोफेसर ने दम तोड़ा, 7 दिन से चल रहा था इलाज