MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा महात्मा गांधी की है. कांग्रेस तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. कांग्रेस नेता बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
पटवारी ने कहा, ''कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह से बीजेपी नेता बयान दे रहे हैं, उससे करोड़ों रुपये खर्च करके सोशल मीडिया के जरिए उनकी छवि खराब करने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है.''
उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी का एक विधायक कहता है ‘दादी जैसा हाल कर देंगे’, दूसरा उन्हें सबसे बड़ा आतंकवादी कहता है." पटवारी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है.
राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं के बयान का मामला
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस कार्यकर्ता, समान विचारधारा वाले लोग ऐसी ताकतों और विनाशकारी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. मैं पीएम मोदी, बीजेपी की विचारधारा की निंदा करता हूं.'' जीतू पटवारी ने सवाल किया कि शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद बयानवीर नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी बीजेपी की भी आलोचना की. कहा कि पिछले साल के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है.
रायपुर पहुंचे जीतू पटवारी ने सरकार पर किया वार
एयरपोर्ट से निकलकर पटवारी ने रायपुर केंद्रीय जेल में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की. यादव को 10 जून को बलौदाबाजार हिंसा के सिलसिले में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बदले की राजनीति और तानाशाही की कहानी शुरू हो गई है. उन्होंने कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी को सबूत बताया.
उन्होंने आरोप लगाया कि बलौदाबाजार हिंसा में शामिल लोग खुलेआम घूम रहे हैं. राज्य सरकार ने विफलता को छिपाने के लिए यादव पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला आखिरकार साबित करेगा कि सरकार खुद आगजनी के लिए दोषी थी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी पटवारी के साथ यादव से मिलने गये.
ये भी पढ़ें-