Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में पूरी पुलिस मशीनरी...', जीतू पटवारी और जितेंद्र सिंह का BJP पर बड़ा आरोप
Lok Sabha Chunav 2024: एमपी में कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया गया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के मतदान के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार (20 मई) को महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के सभी लोकसभा प्रत्याशी शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को पार्टी के बड़े नेताओं के सामने रखा. साथ ही मतगणना को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'बैठक से यह निकलकर सामने आया कि केंद्र और राज्य सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया गया है. चुनाव में बल का प्रयोग किया गया. कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और पूरी पुलिस मशीनरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही थी. इसके बावजूद जनता ने कांग्रेस का साथ दिया.'
'बीजेपी वोटर्स को डरा रही थी'
जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया और बीजेपी ने धर्म और जाति का कार्ड चुनाव में खेला है. बीजेपी वोटर्स को डरा रही थी. योजना बंद करने की धमकी मतदाताओं को बीजेपी ने दी थी. एक तरफ आक्रामक लोग थे, जो जनता और अधिकारियों को धमका रहे थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ वोट मांग रहे थे. हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सांसद मिल रहे हैं.
पीसीसी चीफ ने क्या कहा?
भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने मेगा प्लान बनाया है. 15 जून से कांग्रेस का मंथन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें सभी बड़े नेता ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे और आगे का रोड मैप तैयार करेंगे.
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति के लिए मध्य प्रदेश सरकार को श्वेत पर जारी करना चाहिए और इसको लेकर हम सदन में भी मुद्दा उठाएंगे. हम सभी विधायकों को तैयार कर रहे हैं, इस मुद्दे को प्रमुखता से पटल पर रखा जाएगा. जीतू पटवारी ने संगठन को मजबूत करने को लेकर कहा है कि सभी को मौका दिया जाएगा. ब्लॉक स्तर पर हम मंथन करने जा रहे हैं. प्रदेश के सभी बड़े नेता इस मंथन कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे. इस कार्यक्रम के तहत आगामी नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी की जाएगी.