Bharat Jodo Nyay Yatra: MP में राहुल गांधी की एंट्री से पहले कांग्रेस की तैयारी तेज, क्या है प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का प्लान?
MP News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 698 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसमें 9 जिले कवर होंगे. यात्रा धौलपुर से होते हुए मुरैना जिले में प्रवेश करेगी.
Madhya Pradesh News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 3 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस न्याय यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने तैयारियां शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 4 से 7 फरवरी तक भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर क्षेत्रों का दौरा कर समीक्षा बैठक लेंगे.
पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव सिंह के अुनसार 4 फरवरी को ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जबकि 5 फरवरी को उज्जैन और 6 फरवरी को भोपाल में बैठक होगी. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की है. यह यात्रा 3 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा धौलपुर से होते हुए मुरैना जिले में प्रवेश करेगी.
इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
मध्य प्रदेश में यह यात्रा 698 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसमें 9 जिले कवर होंगे. यात्रा धौलपुर से मुरैना जिले में प्रवेश करेगी. इसके बाद ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा जाएगी. बता दें मध्य प्रदेश में इस यात्रा को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत की तरह देखा जा रहा है.
यात्रा के माध्यम से अगामी चुनाव को साधने की तैयारी
दरअसल 29 लोकसभा सीटे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी ने 28 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया था, जबकि कांग्रेस के खाते में महज एक सीट ही आ सकी थी. छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस का प्रयास रहेगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके.