मध्य प्रदेश विधानसभा घेराव में कांग्रेस झोंकेगी पूरी ताकत, BJP में जाने वाले नेताओं को रोकने का भी प्लान
Mp Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर तैयारी हो रही है. प्रदेश के अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को भोपाल लाने की तैयारी की जी रही है.
MP News:मध्य प्रदेश की विधानसभा का घेराव कर कांग्रेस साल 2024 का सबसे बड़ा आंदोलन होने का दावा कर रही है. इसे लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयारी शुरू हो गई है. कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल लाने की पूरी तैयारी की जा रही है. इसके अलावा इस घेराव प्रदर्शन में निष्क्रिय रहने वाले जिला अध्यक्षों की छुट्टी भी हो सकती है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश की विधानसभा का सबसे बड़ा घेराव करने की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता पहले पैदल मार्च करेंगे. इसके बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस घेराव में ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में भोपाल लाया जाएगा, जिसे लेकर कांग्रेस कमेटी के शहर और जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि जो नेता इस आंदोलन को गंभीरता से नहीं लेगा, उसे संगठन से हटाया भी सकता है, भले ही वह नेता शहर जिला अध्यक्ष क्यों ना हो?
संकल्प पत्र को लेकर कांग्रेस कर रही है आंदोलन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संकल्प पत्र 2023 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर की गई घोषणाओं को पूरा नहीं करने का आरोप लगाकर आंदोलन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव करने को लेकर किसानों को खाद न मिलाना, अपराधों का बढ़ना, बेरोजगारी बढना आदि मुद्दों को भी शामिल किया गया है.
कांग्रेस नेताओं को रोकने की कोशिश
विजयपुर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है. इसके बाद से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार आंदोलन और प्रदर्शन की घोषणाएं की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इस आंदोलन के जरिए उन कांग्रेसी नेताओं को भी रोकने की कोशिश की जा रही है जो लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
आंदोलन को लेकर बीजेपी का पलटवार
इस आंदोलन की घोषणा के बाद ही भारतीय जनता पार्टी भी खुलकर सामने आ गई है. डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. मंत्री सारंग ने कहा कि हमेशा से कांग्रेस ने विश्वासघात किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी अपने हर वादे को पूरा कर रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा के घेराव को लेकर सरकार दावा कर रही है कि लोग सरकार के साथ है इसलिए ऐसे आंदोलन से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें: बुलेट पर 'अपराधी' लिखवाना युवक को पड़ा महंगा, सीहोर पुलिस ने लिया ये एक्शन