MP News Today: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. इसी को लेकर राऊ में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी के बिजलपुर स्थित घर जाकर प्रदर्शन किया.
राऊ जीतू पटवारी का गृह क्षेत्र है. यहीं पर उनका घर भी है और वह यहीं से चुनाव भी लड़ते हैं. भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी के घर पर दोपहर में पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के हाथों में चूड़िया थीं और वह पटवारी के बयान से काफी नाराज दिखीं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की इस्तीफे की मांग
प्रदर्शन में शामिल बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि इमरती देवी को लेकर जिस तरह का बयान जीतू पटवारी ने दिया है वह बहुत शर्मनाक है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि इस तरह के बयान के बाद में जीतू पटवारी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मौके पर महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की.
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था, लेकिन महिलाओं ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए जीतू पटवारी के पोस्टर तक फाड़ दिए. इसके अलावा महिलाएं पटवारी के बंगले तक पहुंच गई और दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगी. हालांकि इसी बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए महिलाओं को वहां से हटा दिया. जीत पटवारी के घर पर प्रदर्शन को देखते हुए उनके समर्थक भी मौके पर मौजूद थे.
क्या कहा था पटवारी ने?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार (2 मई) को पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर एक विवादित बयान दिया. मीडिया से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर कहा था कि "इमरती जी का अब रस खत्म हो गया, अंदर जो चासनी होती है." जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बयान पर सफाई पेश की है.
सोशल मीडिया पर मांगी माफी
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. अगर फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं."
जीतू पटवारी पर इमरती देवी दर्ज कराया FIR
जीतू पटवारी के बयान के बाद इमरती देवी ने कहा कि वो पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने पटवारी के बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, "मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता, महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी."
बीजेपी की प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने कहा ''जिस जीतू पटवारी को बीजेपी की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है, क्या वही जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं?''
कांग्रेसी नेताओं पर भड़के आशीष अग्रवाल
आशीष ऊषा अग्रवाल ने आगे कहा, "ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिलाओं को अपमानित करने के लिए नीच से नीच शब्द ढूंढकर लाते हैं. महिलाएं दिग्विजय सिंह को टंच माल, कमलनाथ को आइटम नजर आती हैं और इनका अनुसरण करते हुए जीतू पटवारी उनमें रस और चाशनी ढूंढ रहे हैं."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूलचरित्र ही महिला विरोधी है. जीतू पटवारी की इस घृणित और निंदनीय मानसिकता पर लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी क्या राय रखती हैं?
इमरती देवी कांग्रेस सरकार में रह चुकीं हैं मंत्री
बता दें, इमरती देवी डबरा विधानसभा सीट से तीन बार जीत दर्ज कर चुकी हैं. इससे पहले इमरती देवी कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साल 2022 में इमरती देवी ने भी कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी में शामिल होने के बाद इमरती देवी ने उपचुनाव लड़ा और साल 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, विवादित बयान मामले में इमरती देवी ने दर्ज कराई FIR