भोपाल में सीएम हाउस घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल
Bhopal News: एनएसयूआई ने भोपाल में नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले के विरोध में प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया.
![भोपाल में सीएम हाउस घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल MP Congress jitu patwari surround CM House neet exam Police stopped used water cannon ann भोपाल में सीएम हाउस घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/0d23dc2cd9d603b74721c1e12d8413271721040428309694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Congress News: नीट पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर आज राजधानी भोपाल में एनएसयूआई का बड़ा प्रदर्शन है. प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक जयवर्धन सहित अनेक नेताओं की मौजूदगी एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से दौड़ते हुए निकले हालांकि पुलिस ने इन्हें रोक दिया. वॉटर कैनन के जरिए पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रही है.
एनएसयूआई के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने थ्री लेयर सिक्योरिटी दीवार बनाई थी. पुलिस ने रेड क्रॉस अस्पताल के सामने बैरिकेडिंग की है. प्रदर्शन को देखते हुए लिंक रोड नंबर एक के सामने एक साइड का ट्रॉफिक को डायवर्ट किया गया था. प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
आज हमारे ऊपर वाटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग किया गया।
— Congress (@INCIndia) July 15, 2024
यह एक संदेश है कि आप सभी ने BJP को वोट दिया, फिर भी वे आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट देंगे।
NEET, नर्सिंग, व्यापम, पुलिस भर्ती परीक्षा हुई.. लेकिन कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है, जिसमें पेपर लीक नहीं होता।
मध्य प्रदेश में… pic.twitter.com/YKeXljvzJ6
पुलिस से वॉटर कैनन चलाओ या लाठियाँ बरसाओ!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 15, 2024
इस देश की रक्षा करने वाले जवान, डॉक्टर, नर्स और सभी वर्गों के हित की आवाज़ कांग्रेस पार्टी उठाती रहेगी, हम लाठियाँ और वाटर कैनन से पीछे हटने वाले नहीं है। pic.twitter.com/bCBiQOTOMx
NEET पेपर लीक, नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्यवाही के बजाए BJP सरकार इस घोटाले का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का उपयोग कर "न्याय के लिए आवाज़" को दबाना चाहती है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 15, 2024
लेकिन @nsui के हमारे योद्धा डरने वाले नहीं है. pic.twitter.com/eV7VRTSyJV
पीसीसी से दौड़ते हुए निकले कांग्रेसी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से एनएसयूआई के कार्यकर्ता दौड़ते हुए लिंक रोड नंबर एक पर पहुंचे. यहां पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने तो उनके ऊपर वॉटर कैनन चलाई गई. कांग्रेस कार्यकर्ता नर्सिंग घोटाले मामले में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग के बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP By-Election 2024: अमरवाड़ा सीट पर मिली हार, क्या विजयपुर उपचुनाव में जीत पाएगी कांग्रेस?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)