MP: कमलनाथ ने पूजा कर हाथ से 'हाथ जोड़ो' अभियान का किया आगाज, BJP की नीतियों को 'जनविरोधी' करार दिया
MP Congress News: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के शुभारंभ अवसर पर कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उनको कलाकारी करने मुंबई चले जाना चाहिए.
![MP: कमलनाथ ने पूजा कर हाथ से 'हाथ जोड़ो' अभियान का किया आगाज, BJP की नीतियों को 'जनविरोधी' करार दिया MP Congress Kamal Nath Starts Haath Se Haath Jodo Abhiyan started in Bhopal Also attacks BJP ANN MP: कमलनाथ ने पूजा कर हाथ से 'हाथ जोड़ो' अभियान का किया आगाज, BJP की नीतियों को 'जनविरोधी' करार दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/c90f46b5e71d570396913493626ee81d1674743775495211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haath Se Haath Jodo Abhiyan: मध्यप्रदेश में 7 से 8 महीने बाद विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. चुनाव को देखते हुए अब कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव हो गई है. हर वर्ग को साथ लेकर चलने की कवायद की जा रही है. इस बार पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) भी कोई कमी नही छोड़ना चाहते. कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर आज देश भर में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' शुरू किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूर्जा अर्चना कर अभियान का आगाज राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा के मुगालिया छाप से किया.
'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के शुभारंभ पर कमलनाथ ने बोला हमला
अभियान के शुभारंभ पर कमलनाथ ने बुर्जुगों का शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने भाषण में कहा कि देश की संस्कृति का संबंध दिल से है. उस संस्कृति पर बड़ा हमला किया जा रहा है. धर्म-जाति, भाषा के नाम पर समाज को बरगलाने और भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाला चुनाव हमारी संस्कृति और हमारे संविधान की रक्षा करने का अवसर है. आप सबके सामने बड़ी जिम्मेदारी है कि किस तरह का देश और प्रदेश हम आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं.
कमलनाथ ने कहा कि 15 साल बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी. तब बेरोजगारी में नंबर वन, किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन, कुपोषण में नंबर वन, भ्रष्टाचार में नंबर वन प्रदेश मेरे हाथों में सौंपा गया था. हमने नए सिरे से शुरुआत करने का प्रयास किया. किसानों को सस्ती बिजली देने और कर्जा माफी का काम किया. 100 रू में 100 यूनिट बिजली के जरिए मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बनाने का प्रयास था.
मेरा मानना था कि मध्यप्रदेश की पहचान मिलावट से नहीं हो सकती, माफिया से नहीं हो सकती. कमलनाथ ने पूछा कि 18 साल में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को आखिर दिया क्या है. बेरोजगारी दी, किसानों पर लाठियां दी, भ्रष्टाचार दिया और पूरे प्रदेश को अपराध का गढ़ बना दिया. महिला, युवतियां और बच्चियां अपराधियों का शिकार हो रही हैं. रेप की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. किसान को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
सीएम शिवराज को कलाकारी करने के लिए मुंबई जाने की दी नसीहत
मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी बाते करते हैं. उनको कलाकारी करने मुंबई चले जाना चाहिए. कमलनाथ ने हाथ से जोड़ो अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है. बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है. आप सब सच्चाई का साथ दीजिये. सच्चाई को आपने समझ लिया तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस का झंडा बुलंद होगा और प्रदेश की एक नई पहचान बनेगी. प्रदेश के भविष्य का नया इतिहास लिखा जायेगा. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी चंद्रप्रभाष शेखर, राजकुमार सिंह, नरेश ज्ञानचंदानी, विक्रम चौहान सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कमलनाथ को सुनने दूर दराज से लोग आये और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का सैलाब उमड़ा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)