MP Politics: बीजेपी की टक्कर में अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने शुरू किया ये अभियान, सरकार की कमियां गिनाएंगे
MP Congress Campaign: देवास से कांग्रेस ने बीजेपी की टक्कर में अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि घर घर जाकर बीजेपी सरकार की खामियां उजागर करेंगे.
MP Congress Campaign: मध्य प्रदेश कांग्रेस का "घर चलो, घर-घर चलो" अभियान (MP Congress Ghar Chalo Ghar Ghar Chalo campaign) आज से शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास से अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत कांग्रेस ने नेताओं और जनप्रतिनिधियों को घर-घर भेजकर बीजेपी सरकार की खामियां गिनाने का लक्ष्य रखा है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बीजेपी बूथ विस्तारक अभियान (BJP Booth Expanion Campaign) चला रही है. इसके तहत सभी बूथ के नेताओं को डिजिटल करने की भी योजना है. बीजेपी ने प्रदेश भर के 65000 बूथों पर अभियान की सफलता का दावा किया है.
बीजेपी के अभियान की काट में कांग्रेस का अभियान
माना जा रहा है कि बीजेपी के इस अभियान का काट करने के लिए कांग्रेस ने आज से "घर चलो, घर-घर चलो" अभियान की शुरुआत की है. विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक अपने अपने इलाकों में घर-घर जाकर बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करेंगे. इसके अलावा प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 15 महीनों में किए गए विकास कार्यों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा. वर्तमान समय में प्रदेश सरकार महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना में दम तोड़ चुके लोगों के लिए असंवेदनशील रवैया अपना रही है. इन सब मुद्दों पर कांग्रेस घर घर जाकर लोगों से बातचीत करेगी. देवास में शुरू हुए अभियान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल सहित कई विधायक शामिल हुए.
कोरोना से मौत की मुआवजा राशि में कमी-कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार कोरोना से दम तोड़ चुके कई लोगों को प्रमाण पत्र तक नहीं दे रही है. सरकार ने पहले 4 लाख आर्थिक मदद का वादा किया था, लेकिन अब घटाकर 50 हजार कर दिया गया है. ये राशि भी अभी तक हजारों पीड़ितों को नहीं मिल पाई है. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. एक तरफ मंच पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई, वहीं बड़े नेता भी बिना मास्क के नजर आए. इसी तरह का नजारा कार्यकर्ताओं में भी देखने को मिला. कार्यकर्ता भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में पीछे नहीं रहे.
Budget 2022: बजट पर विपक्ष की तरफ से हो रही कड़ी आलोचनाओं के बीच जानें क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह