Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के महू (Mahu) में कांग्रेस (Congress) नेता के बेटे की किडनैपिंग (Kidnapping) के हत्या कर दी गई. किडनैपर ने मासूम को छोड़ने के बदले में चार करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी. वहीं पुलिस हत्या करने वालों की तलाश में जुटी है. दरअसल, इंदौर (Indore) से सटे महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में 6 साल के मासूम का किडनैपिंग के बाद हत्या का मामला सामने आया है.


जानकारी के अनुसार किडनैपर ने कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान (Vijender Singh Chauhan) के भाई के छोटे बेटे हर्ष सिंह हर्शु को किडनैप कर लिया था. किडनैपर ने उसे छोड़ने के बदले 4 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी. फिरौती नहीं देने पर किडनैपर ने बच्चे की हत्या कर दी. 


वहीं किशनगंज थाना पुलिस के अनुसार हर्शु रविवार शाम 6.30 बजे साईकिल चला रहा था, जिसके बाद से ही वह लापता हो गया. करीब रात 9 बजे बच्चे की फिरौती के लिए फोन आया तो परिवार को लगा कोई मजाक कर रहा होगा. इसके बाद परिवार ने बच्चे को ढूंढ़ना शुरू किया काफी ढूंढने के बाद भी जब बच्चा नहीं नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई थी, लेकिन सोमवार सुबह 7.30 बजे करीब बलवाड़ा के पास बच्चे का शव मिला है. वहीं पास के रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में बच्चा जाता हुआ दिखाई दिया. 


दो लोगों को हिरासत में लिया गया 
वहीं पुलिस को एक कार के फुटेज भी मिले हैं. इसके आधार पर किडनैपर की तलाश की जा रही है. हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इसमें परिवार से जुड़े लोगों पर भी आशंका है कि रुपयों के लिए उन्होंने ही ये काम तो नहीं किया होगा. बता दें कि महू के पिगडंबर में कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्ष सिंह (हर्षु) अचानक लापता हुआ था फिर चार करोड़ की फिरौती की बात सामने आई थी. हर्शु के पिता खदान कारोबारी हैं.



MP Vikas Yatra: ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’ में हवाई जहाज से होंगे दर्शन, योजना में शामिल होगा संत रविदास का जन्म-स्थान