MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- शराब की दुकान पर उमा भारती के साथ पत्थर फेंकने को तैयार
कांग्रेस नेताअरुण यादव (Arun Yadav) उमा भारती (Uma Bharti) के साथ पत्थर फेंकने को तैयार खड़े हैं. उन्होंने कहा है कि शराब दुकान पर पत्थर फेंकने के लिए उमा भारती के बुलावे पर साथ रहेंगे.
![MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- शराब की दुकान पर उमा भारती के साथ पत्थर फेंकने को तैयार MP Congress leader Arun Yadav ready for stone pelting with Uma Bharti on Liquor Shop MP News: कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- शराब की दुकान पर उमा भारती के साथ पत्थर फेंकने को तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/10e9c925e50eec85371ce22714055877_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: राजधानी भोपाल में शराब दुकान (Liquor Shop) पर की गई पत्थरबाजी (Stone Pelting) की गूंज अब भी सुनाई दे रही है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) उमा भारती (Uma Bharti) के साथ पत्थर फेंकने को तैयार खड़े हैं. उन्होंने कहा है कि शराब दुकान पर पत्थर फेंकने के लिए उमा भारती के बुलावे पर साथ रहेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यादव ने बीते 2 दिनों में बुंदेलखंड के दतिया, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ ही सड़कों पर उतरे हैं.
उमा भारती के कहने पर पत्थर फेंकने को तैयार कांग्रेस नेता
उनका दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. राज्य में शराबबंदी की उठ रही मांगों के सवाल पर यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बुलाने पर साथ जाकर खुद शराब की दुकान पर पत्थर फेंकेंगे और दुकान को बंद भी कराएंगे. पिछले दिनों व्यापम परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि एक बार फिर व्यापम में होने वाली गड़बड़ियों की हकीकत सामने आ गई है.
चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी-अरुण यादव
मगर मौजूदा सरकार मौन साधे बैठी हुई है. सरकार को समझना चाहिए कि मौन रहकर जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. प्रदेश का युवा और आमजन जनविरोधी सरकार की हकीकत को जान गया है. अगले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शराबबंदी (Liquor Ban) की पक्षधर हैं और काफी मुखर हैं.
Vyapam News: व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर आनंद राय को हाई कोर्ट से झटका, FIR पर लगी रोक हटाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)