Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के जुबानी तीर तीखे होते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने टीकमगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार पर तीखे जुबानी प्रहार किए. पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई रेत माफियाओं के सरताज हैं. अरुण यादव ने कहा कि सीएम के छोटे भाई के संरक्षण में ही होशंगाबाद नर्मदापुरम में मां नर्मदा छलनी हो रही हैं.


दरअसल, टीकमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के खुद के छोटे भाई पूरे मध्य प्रदेश के रेत माफियाओं के सरताज हैं. उनके सरंक्षण में मां नर्मदा का अवैध उत्खनन हो रहा है. अरे मामा आप कब कार्रवाई करोगे, जिन्होंने अवैध उत्खनन किया है, जिन्होंने अवैध जमीनों पर कब्जा किया है. अवैध काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? प्रदेश के पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार ने अपनी दबंगाई दिखाते हुए प्रदेश में सैकड़ों लोगों को बेघर कर दिया.






'सैकड़ों लोगों को कर दिया बेघर'
पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा कि जो वाकई गैरकानूनी काम कर रहे हैं उन्हें तो इस सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. अरुण यादव ने कहा कि मैं यहां आया तो यहां दो आठ-आठ साल की बच्चियां रो रहीं थीं. मैंने पूछा तो बताया कि हमारे घर तोड़ दिए गए. मैं प्रदेश सरकार से कहना चाहता हूं कि यह क्या है, पहले दिन में आकर उनका पदपूजन करते हैं और शाम को प्रशासन के लोगों को लगाकर उन गरीबों का घर तोड़ने का काम प्रदेश का मुख्यमंत्री करते हैं. अरे बुलडोजर चलाना है तो उन माफियाओं पर चलाओ, उन रेत माफियाओं पर चलाओ जो होशंगाबाद जिले में बांध को छलनी कर हजारों ट्रकों से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती है.



ये भी पढ़ें


कुरान पढ़ी, पन्ना में हीरो खोजने भी गए! पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुस्लिम दोस्त ने सुनाई 'सरकार' की अनसुनी कहानी