कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है बीजेपी
MP News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पैसे देकर गरीब मुस्लिम लड़कों से पत्थर फिंकवाती है.
![कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है बीजेपी mp congress leader digvijaya singh alleges bjp that it hires muslim boys to pelt stones कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/d41b3bea9bdd25cc7c5c5182fb8bba54_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Digvijaya Singh Remark On BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) थी जो 'पत्थरबाजी करने के लिए गरीबों को काम पर रख रही थी'. एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर खुद ही उनसे पत्थर फिंकवाती है.
दिग्विजय सिंह को आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि "मेरे पास तथ्य नहीं हैं, इसलिए मैं सिर्फ आरोप लगा रहा हूं, लेकिन मैं इन शिकायतों की जांच करूंगा." उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ हफ्तों में, देश में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं- चाहे वह मध्य प्रदेश के खरगोन, राजस्थान के करौली या यहां तक कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हो.
Madhya Pradesh: बीजेपी सांसद का बयान, बोले- किसी ने पत्थर बरसाए तो हमें ईंट से देना है पत्थर का जवाब
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस नेता के इस बयान पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि भाजपा दंगों को रोकने वाली है, दंगों को बढ़ावा देने वाली नहीं. आप इस तरह के आरोप कैसे लगा सकते हैं जब आप कह रहे हैं कि आपके पास सबूत नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के अपने नेताओं को खुश करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं.
साथ ही बीजेपी के अन्य नेता तुहिन सिन्हा ने भी कहा कि कांग्रेस इस्लाम समर्थक पार्टी बन गई है और हिंदू समुदाय को बदनाम करने के लिए कुछ भी करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात में दो समुदायों के बीच झड़पों के बाद आई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)