Madhya Pradesh News: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को सराहा है. दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में रविवार को कहा कि मोहन भागवत ने सही कहा है कि आज देश में नेता मस्जिदें खोदकर मंदिर ढूंढ रहे हैं, लेकिन इससे कोई नेता नहीं बनता है. 


बता दें दिग्विजय सिंह रविवार को राजगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर थे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयानों का हवाला देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.


उन्होंने कहा, "अब पीएम मोदी भी कह रहे हैं कि हमें विश्व गुरु बनना है, विश्व बंधु बनना है. अगर भारत को सच में विश्व गुरु और विश्व बंधु बनाना है, तो सभी धर्मों का सम्मान करना सीखो और हर धर्म के लोगों के साथ समान व्यवहार करना सीखो. सभी धर्मों को साथ लेकर चलो."


आपने राजधर्म नहीं निभाया- दिग्विजय सिंह
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी आपने गोधरा कांड में किस प्रकार से मुसलमानों के साथ अन्याय किया है, अटल बिहारी वाजपेई ने आपसे कहा था राजधर्म का पालन करो. क्या यही राजधर्म यही है कि आप मुसलमान के घर तोड़ दो? निर्दोष लोगों को आप जेल में बंद कर दो और उनकी जमानत न होने दो? यह राजधर्म नहीं है."


दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, "राजधर्म वो है, जो भारतीय संविधान में कहा गया है, समान व्यवहार, समान अधिकार, यह बात बाबा साहेब अंबेडकर ने कही है और यही बात बीजेपी को चुभती है." बता दें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मंदिर-मस्जिद से जुड़ा मुद्दा कुछ लोग इसलिए उठाते हैं ताकि वे खुद को हिंदुओं के नेता के रूप में स्थापित कर सकें, विशेष रूप से राम मंदिर के संदर्भ में ऐसी बातें ज्यादा देखने को मिल रही हैं.



ये भी पढ़़ें: सौरभ शर्मा समेत सहयोगियों पर कसा शिकंजा, लोकायुक्त ने भेजा समन तो ED ने भी दर्ज किया मामला