MP News: भोपाल में सीएम हाऊस के सामने किसानों के साथ धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, कमलनाथ ने भी किया ज्वाइन
सीएम शिवराज से मिलने का समय न मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीएम हाउस के बाहर दिग्विजय सिंह किसानों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्हे समर्थन देने के लिए एक और पूर्व सीएम कमलनाथ भी पहुंचे हैं.
Congress Protest In Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिये आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने समय मांगा है और जब आज समय नहीं मिला तो सीएम हाउस के बाहर दिग्विजय सिंह किसानों के साथ धरने पर बैठ गए. उधर स्टेट हेंगर पर शिवराज सिंह और कमलनाथ का मिलने का वीडियो आया है. दोनों की आज सुबह मुलाक़ात हुई जब शिवराज सोनकच्छ जा रहे थे तो कमलनाथ छिन्दवाड़ा से आ रहे थे. दरअसल दिग्विजय सिंह कुछ किसानों की समस्याओं को लेकर शिवराज से मिलने समय मांग रहे थे जिसे पहले देकर बाद में मना कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले में डेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत डूब में आ रहे परिवारों की समस्याओं को लेकर शिवराज सिंह चौहान से मिलना चाह रहे थे. इस संबंध में पहले उन्होंने अनेक पत्रों के माध्यम से दोनों बांधों के डूब में आने वाले किसानों की परेशानियों के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. लेकिन सीएम चौहान ने पूर्व सीएम के पत्रों का जवाब नहीं दिया. इसीलिए आज वे खुद उनसे मिलने के आए, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
दिग्विजय सिंह से मिलने पहुंचे कमलनाथ
फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ हजारों सर्मथक श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस के सामने धरना दे रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ भी उनसे मिलने पहुंचे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्टेट हेंगर पर दोनों नेता मुलाकात कर रहे हैं. ये वीडियो आज सुबह उस वक्त का बताया जा रहा है जब शिवराज सोनकच्छ जा रहे थे और कमलनाथ छिन्दवाड़ा से आ रहे थे. तभी दोनों की मुलाकात हुई.
सीएम के बंगले के पास कांग्रेसियों के भजन
दिग्विजय के साथ धरना देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस के सामने भजन गाए. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अपने साथ ढोल-मंजीरे सब लेकर गए थे. कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम गाया और तानाशाही नहीं चलेगी, राजा साहब संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाते हुए भजन जाए. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बाकायदा बैरिकेडिंग कर रखी है.
सीएम हाउस के पास धरना दे रहे दिग्विजय सिंह के पास पहुंचे कमलनाथ
जब मीडिया ने पूछा कि आपको सीएम ने समय दिया था, तो कमलनाथ भड़क उठे और कहा कि मुझे कोई समय नहीं दिया. मैं तो उनसे स्टेट हैंगर पर मिल गया. शिवराज सिंह समय दे रहे हैं, दिग्विजय को मैंने बता दिया.
और जब भड़क उठे @OfficeOfKNath pic.twitter.com/hkyOEyKeU8
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) January 21, 2022
दिग्विजय सिंह ने ये कहा
दिग्विजय सिंह ने अमर जवान ज्योति का विलय करने पर कहा कि ये ठीक नहीं है, दोनों जगह जलती तो बुरा क्या होता. शिवराज के समय ना देने पर कहा कि मुख्यमंत्री अहंकारी हो गए हैं, मेरे घर के सामने से गुजरे मगर मिले नहीं.
यह भी पढ़ें-
Ratlam News: पत्नी को पति पर था अवैध संबंध का शक, फिर किया ऐसा काम कि रह जाएंगे दंग!