MP Congress Leader Digvijaya Singh Slams Govt: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी (BJP) को महंगाई और कर्ज जैसे मुद्दों पर घेरा है. उन्होंने हिंदू धर्म को खतरे में दिखाकर बीजेपी पर बचने का आरोप लगाया है. दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने भारत की श्रीलंका जैसी स्थिति होने के बाद भी हिंदू धर्म को खतरा होने का डर दिखाकर सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस उपाय नहीं करने को लेकर घेरा है. उन्होंने देश की आजादी के बाद से 2014 तक देश की कर्ज की स्थिति बताई और 2014 से 2021 तक लिए गए कर्ज के बारे में बताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 2014 तक जो कर्ज 52 लाख करोड़ था, वह आज 50 फीसदी बढ़कर 82 लाख करोड़ हो गया है.



Indore: कांग्रेस का बड़ा प्लान, दीपवली की तरह रामनवमी को मनाने के लिए पार्टी कर रही ये काम


गरीब की जेब से लेकर कॉरपोरेट घरानों को जा रहा पैसा- दिग्विजय सिंह


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला किया कि टैक्स बढ़ाया जा रहा और कर्ज भी बढ़ रहा है. यह सब गरीब की जेब से लेकर कॉरपोरेट घरानों को जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कोई इस पर प्रश्न करता है तो हिंदू धर्म को खतरे में बताया जाता है और प्रधानमंत्री मोदी से प्रश्न करने वाले से उलटकर सवाल किया जाता है. पाकिस्तानी बता कर देशद्रोही बताया जाता है.


मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार एक रूपये देकर दस रुपये जेब से निकालती है. उन्होंने कहा कि भारत के हालात श्रीलंका जैसे बन रहे हैं मगर लोगों को चिंता नहीं है क्योंकि उन्हें बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म को खतरे में है.


Crime News: पति ने कही DNA टेस्ट कराने की बात तो पत्नी ने डेढ़ साल के बेटे का किया कत्ल, खुला सनसनीखेज राज