Digvijaya Singh On Maharashtra Election Result 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के चुनावी परिणाम देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी जो चाहती थी, वही हुआ है. उन्होंने झारखंड में बीजेपी की हार को लेकर भी बयान दिया है.
महाराष्ट्र के चुनावी परिणाम से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, भारतीय जनता पार्टी जो चाहती थी, महाराष्ट्र में वही चुनावी परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने महाराष्ट्र में 148 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, इनमें से 132 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. ऐसे में अजित पवार और शिवसेना (शिंदे) के बिना ही सरकार बन सकती है."
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
दिग्विजय सिंह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को मैनिपुलेट करते हुए यह चुनाव जीता गया है. झारखंड में बीजेपी के हारने के सवाल पर उन्होंने कहा, क्या झारखंड से ज्यादा महाराष्ट्र के चुनाव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण नहीं थे?
दिग्विजय सिंह इससे पहले भी कई बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने विपक्ष से निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर विचार मंथन करने की सलाह दी है.
कांग्रेस की गुटबाजी का दोष भी ईवीएम पर- बीजेपी
प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि दिग्विजय सिंह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर पहली बार आरोप नहीं लगा रहे हैं, वे कांग्रेस की हार, दुर्गति और गुटबाजी का दोषारोपण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर ही करते आए हैं.
उन्होंने कहा, उनके आरोपों को जनता गंभीरता से नहीं लेती है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद भी चुनाव हार चुके हैं. उन्हें पता है कि कांग्रेस की आज देश में क्या हालत है? बावजूद इसके वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का रोना रोते रहते हैं.