MP News: 'राजनीति छोड़ दो वरना मौत के लिए...', पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली धमकी भरी चिट्ठी, जानें पूरा मामला
MP News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को धमकी भरा पत्र मिला है. उन्हें राजनीति नहीं छोड़ने पर हत्या की धमकी दी गई है. जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने शुक्रवार को लहार में हल्ला बोल आंदोलन किया.
![MP News: 'राजनीति छोड़ दो वरना मौत के लिए...', पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली धमकी भरी चिट्ठी, जानें पूरा मामला mp congress leader govind singh received threatening letter stop politics Madhya Prades Police ann MP News: 'राजनीति छोड़ दो वरना मौत के लिए...', पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली धमकी भरी चिट्ठी, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/4d28db444f2c4e5d61233715eed75fe31723258812384743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को धमकी भरी चिट्ठी मिली है. जिसको लेकर भिंड जिले के लहार में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल, गोविंद सिंह को मिली चिट्ठी में लिखा गया है कि यदि कांग्रेस की राजनीति नहीं छोड़ी तो उनकी हत्या हो सकती है. वहीं मामले को लेकर भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव का कहना है कि अभी तक इस संबंध में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है.
बता दें कि शुक्रवार को भिंड के लहार में कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन हुआ. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. लहार के पूर्व विधायक गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर तीखे हमले किए. उन्होंने अधिकारियों को बीजेपी का एजेंट तक बता दिया. गोविंद सिंह ने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि यदि कांग्रेस की राजनीति बंद नहीं की तो उनकी मृत्यु नजदीक है.
गोविंद सिंह ने बदले की भावना से अत्याचार करने का लगाया आरोप
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले में कांग्रेस नेताओं पर बदले की भावना से अत्याचार किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा इसी को दृष्टिगत रखते हुए उनके मकान तक तोड़े जा रहे हैं. उनकी कोठी पर 300 पुलिस वालों ने चहल कदम की. बता दें कि विगत माह स्थानीय लोगों ने गोविंद सिंह की हवेली के कारण रास्ता बंद होने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी. जिसके बाद उनकी हवेली का सीमांकन किया गया था और उस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसी बात का जिक्र पूर्व विधायक ने मंच से अपने ही अंदाज में किया.
हमारे पास धमकी की कोई शिकायत नहीं- एसपी
भिंड एसपी डॉ. असित यादव ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को धमकी भरा पत्र मिलने की उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. यदि इस प्रकार की धमकी भरी चिट्ठी मिली है और उनकी तरफ से शिकायत की जाती है तो निश्चित रूप से जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पन्ना में तीन आदिवासी की लाठियों से पीट-पीट कर दी हत्या, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)