MP News: 'शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि...', गेस्ट टीचर्स से क्या बोले PCC चीफ जीतू पटवारी?
MP Politics: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों को रोककर उनसे वादा पूरा करने की मांग करें.
![MP News: 'शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि...', गेस्ट टीचर्स से क्या बोले PCC चीफ जीतू पटवारी? MP Congress leader Jitu Patwari Reaction On Shivraj Singh Chouhan Statement For Guest Teachers ANN MP News: 'शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि...', गेस्ट टीचर्स से क्या बोले PCC चीफ जीतू पटवारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/09a06cfdb1d67e0f97dcbf69c6eb56fc1727685408811489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गेस्ट टीचर्स लगातार अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक दिया. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा वो अपना वादा पूरा करवाएंगे. उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो खुद बातचीत के माध्यम से वादा पूरा करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने निशाना साधा है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गेस्ट टीचर्स से कहा, "केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों को रोककर उनसे वादा पूरा करने की मांग करें. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल अकेले ही नहीं है, बल्कि पूरी बीजेपी की मौजूदगी में यह वादा किया गया था. गेस्ट टीचर्स अकेले नहीं हैं बल्कि पूरी कांग्रेस उनके साथ खड़ी है."
BJP ने किया पलटवार
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस केवल आरोप प्रत्यारोप लगा सकती है और राजनीति कर सकती है. कांग्रेस वादा पूरा कभी नहीं करती है. कांग्रेस ने किसानों से दो लाख रुपये का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया. इसके अलावा कहीं और ऐसे वादे हैं जिसे कांग्रेस ने कभी पूरा नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी गेस्ट टीचर्स के मुद्दे पर भी आज गंभीर है."
बता दें, मध्य प्रदेश में 75 हजार गेस्ट टीचर्स परमानेंट को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार जुबानी जंग भी चल रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेस्ट टीचर्स से परमानेंट का वादा भी किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)