MP: राहुल गांधी से मिले जीतू पटवारी और उमंग सिंघार, मिला ये मंत्र, क्या-क्या हुई बात?
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. उन्होंने कांग्रेस की गतिविधियों पर चर्चा की और जनता को पार्टी से जोड़ने के लिए सुझाव लिए.
MP Congress News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में चल रहे कांग्रेस के आंदोलन की जानकारी ली और जनता को कांग्रेस से जोड़ने के लिए मंत्र भी दिया.
उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर 2023 को जीतू पटवारी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. उस समय विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. अपने कार्यकाल के 1 साल बीतने के बाद एक बार फिर 24 दिसंबर को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की.
आज दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी से मप्र कांग्रेस के प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार जी ने भेंट की।
— MP Congress (@INCMP) December 24, 2024
आदरणीय राहुल जी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अभियान और आंदोलनों की सराहना करते हुए नए… pic.twitter.com/FvyfrcdcmJ
दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह भंवर की मौजूदगी में राहुल गांधी से मार्गदर्शन प्राप्त किया. दोनों ने यह भी लिखा है कि राहुल गांधी के मार्गदर्शन से उन्हें नई ऊर्जा प्राप्त हुई है, जिसके जरिए हुए आगे मध्य प्रदेश और भी संगठनात्मक कार्य मजबूती से करेंगे.
कमलनाथ को हटाकर पटवारी को मिली थी जगह
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद जीतू पटवारी को अचानक अध्यक्ष बनाने का फरमान जारी हुआ. राहुल गांधी ने उस समय पटवारी से फोन पर बात भी की थी. इस मुलाकात के बाद एक साल पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं.
मनोज परमार हादसे के बारे में हुई बातचीत
कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मनोज परमार उनकी पत्नी नेहा परमार की ओर से गई आत्महत्या के बारे में भी राहुल गांधी ने कांग्रेस के दोनों नेताओं से बातचीत की है. इसके अलावा कांग्रेस से जनता को सीधे जोड़ने का मूल मंत्र भी राहुल गांधी ने बताया है. दोनों कांग्रेस नेताओं ने विजयपुर उपचुनाव में हुई कांग्रेस की जीत को लेकर भी राहुल गांधी से चर्चा की.
ये भी पढ़ें: PM मोदी दो राज्यों के किसानों को देंगे बड़ा तोहफा, आज केन-बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे शिलान्यास