Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादी हमले में एक अधिकारी समेत चार जवानों के शहीद होने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने दुख जताया है. कमलनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार हालात का गंभीरता से जायज़ा ले और सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे.


कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि "जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत चार भारतीय जवानों के शहीद होने की दुखद खबर है. मैं देश के लिये मर मिटने वाले अमर बलिदानियों की शहादत को नमन करता हूं. प्रणाम करता हूं."





डोडा में चार जवान शहीद
उन्होंने आगे लिखा कि "बीते कुछ सालों में सीमा पर आतंकी हमलों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केन्द्र सरकार हालात का गंभीरता से जायजा ले और सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे." न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार (16 जुलाई) को शहीद हो गए.  


अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार (15 जुलाई) को देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. बता दें सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है.


वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.''



ये भी पढ़ें: MP: BJP विधायक ने छात्रों को दी पंचर की दुकान खोलने की सलाह, कहा- 'इन महाविद्यालयों की...'