MP Politics News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में 17 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आज आपकी खुशियां भी डबल कर दी है. कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने छिंदवाड़ा मॉडल (Chhindwara Model) पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया, वह आपके क्षेत्र के लिए इतने उदासीन क्यों रहे ? इसका जवाब कुछ राजनीतिक दलों की सोच में है.आपके साथ बरसों तक सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है. सौतेला व्यवहार करके देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता.


पीएम मोदी ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के काम का शिलान्यास करते हुए वर्चुअली तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान रीवा से 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की पांच नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुछ नहीं किया. इतना ही नहीं पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है,लेकिन कांग्रेस ने पंचायतों के मामले में सिर्फ खानापूर्ति की. पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया. अब हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं.


पीएम मोदी ने पंचायतों के लिए किए गए काम को गिनाया
पीएम मोदी ने आगे कहा, ' 2014 से पहले केंद्र सरकार की मदद से सिर्फ 6 हजार के आसपास पंचायत भवन बनवाए गए थे. हमारी सरकार ने 8 साल के अंदर 30 हजार से ज्यादा नए भवन बनवा दिए हैं. 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया.आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं.आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं.ऑप्टिकल फायबर से 70 से कम पंचायतें जुड़ी थी.अब 2 लाख से ज्यादा पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ चुकी हैं.' 


रीवा दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, 'आजादी के अमृत काल में हमने विकसित राष्ट्र का सपना देखा है. भारत के गांवों की पंचायत व्यवस्था को भी विकसित करना जरूरी है. अब पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है.पंचायतों का योजना बनाने में योगदान होने लगा है. पंचायतों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है. ई पोर्टल से पंचायतों को कम कीमत में सामान मिलेगा.'


ये भी पढ़ें-


MP News: सूडान में फंसे अपने नागरिकों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, इस नंबर पर मांगें मदद