BJP Membership Campaign 2024: भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने के दावों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने आरोप लगाया है कि एड्स नियंत्रण शिविर में हिस्सा लेने आए प्रशिक्षणार्थियों तक को सदस्य बना लिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने X पर लिखा कि मध्य प्रदेश में झूठा अहंकारी, फर्जी प्रचार है. 


कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कैसे बने. उन्होंने लिखा कि गुना में तो एड्स नियंत्रण शिविर में हिस्सा लेने आए प्रशिक्षणार्थियों, श्राद्ध पक्ष में लोगों के घरों में एकत्र परिजनों, नवरात्रि के पंडालों में एकत्र श्रृद्धालुओं, आम लोगों के मोबाइल नंबरों पर फोन किए, पहले शाब्दिक शिष्टता निभाई कुछ देर बाद उन्हें दूसरा फोन मिला आपको बधाई, आप बीजेपी के सदस्य बन गये हैं.






कांग्रेस नेताओं को बनाया सदस्य
केके मिश्रा ने लिखा कि कांग्रेस सहित अन्य विपरीत राजनैतिक विचारधारा के नेताओं, पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों को भी इस फर्जीवाड़े की जद में शामिल कर लिया गया. कानून में 3 प्रकार की आपराधिक क्षति मानी गई हैं. शारीरिक, मानसिक और इज्जत के साथ प्रहार. उक्त फर्जी तरीकों से बीजेपी ने जिन्हें भी आपराधिक क्षति पहुंचाई है, उन्हें बीजेपी के खिलाफ हिम्मत के साथ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, साहस इसे ही कहते हैं. 


बीजेपी का क्या है का दावा?
इधर एक दिन पहले ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि दो चरणों के अभियान में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 1 करोड़ 50 लाख 28 हजार 107 सदस्य बनाए हैं. इस सदस्यता अभियान में 60 फीसदी युवा जुड़े हैं. मध्य प्रदेश में 64 हजार 871 बूथों पर 3 लाख कार्यकर्ताओं ने 1 करोड़ 50 लाख 28 हजार 107 सदस्य बनाए. 


ये भी पढ़ें: क्या बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान परिवार का होगा BJP उम्मीदवार? दिग्विजय सिंह के इशारों से हलचल