(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री को बीजेपी का 'सदस्य' बनाया, पार्टी के सदस्यता अभियान पर गरमाई सियासत
BJP Membership Campaign: कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया ने कहा, उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने अपना सदस्य बना दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने सदस्यता को लेकर किसी प्रकार की औपचारिकता नहीं निभाई है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान पर लगातार सियासी घमासान जारी है. जहां सदस्यता अभियान को फर्जी बताने को लेकर बीजेपी की तरफ से इंदौर में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. वहीं अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को फर्जी बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से उन्हें भी बीजेपी ने अपना सदस्य बना लिया.
कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि "उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने अपना सदस्य बना दिया है. उनकी सदस्यता का नंबर 7090 967046 है. उनके द्वारा सदस्यता को लेकर किसी प्रकार की औपचारिकता नहीं निभाई गई. इसके बावजूद उन्हें सदस्य बनाते हुए मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया है. जबलपुर के पाटन विधायक अजय विश्नोई ने जो मामला उठाया था वह मामला सही है."
ये रही #BJP के फर्जी सदस्यता अभियान हकीकत !!!
— Dr. Arunesh Kumar Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) October 16, 2024
ये घटना मध्य प्रदेश की है जहां कांग्रेस के विधायक को फर्जी तरीके से बीजे पार्टी का सदस्य बना दिया।
खुद विधायक जी की जुबानी सुनिए👇👇pic.twitter.com/UXTKf8hErG
हालांकि, बीजेपी विधायक अजय विश्नोई यह कह चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों की मेहनत की वजह से सवा करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं. वहीं इंदौर में इस मामले में निमेष पाठक ने मुकदमा भी दर्ज करवाया है. बीजेपी नेता निमेष पाठक ने यह कहते हुए मुकदमा दर्ज करवाया कि बीजेपी की छवि को धूमिल करने के लिए एक मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया था और उनके खाते में बीजेपी के सदस्य बनने के लिए राशि मांगी गई. जबकि बीजेपी संगठन में सदस्य बनाने के लिए ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है.
कब शुरू हुआ विवाद?
कांग्रेस नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई नेता बीजेपी के सदस्यता अभियान को फर्जी बता चुके हैं. इसके बाद पाटन के बीजेपी विधायक अजय विश्नोई की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट किया था कि उनके पास मोबाइल नंबर 7880298199 फोन आया था और उनके अकाउंट से बीजेपी के सदस्य बनाने के एवज में रुपये की मांग की गई थी.
इस पोस्ट के बाद इंदौर के बीजेपी नेता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई और कहा कि उनके पास भी उक्त मोबाइल नंबर से फोन आया था और पार्टी की छवि खराब करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फोन करवाया गया था. पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है. फर्जी फोन कॉल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अजय विश्नोई ने भी इसे सही कदम बताया था.
कांग्रेस की राजनीतिक साजिश- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया लखन घनघोरिया के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, "कांग्रेस की ओर से बीजेपी के सदस्य अभियान के आंकड़े देखकर बौखलाहट सामने आ रही है. कांग्रेस कभी भी इस तरीके से अपने सदस्य नहीं बन सकती है. हाईटेक तकनीक से सदस्य बनाए जा रहे हैं. ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस के नेता बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत मिस्ड कॉल कर सदस्य बन रहे हैं और फिर आरोप लगा रहे हैं."
ये भी पढ़ें- इंदौर के रिटायर्ड हाईकोर्ट जज के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी, जानिए कैसे लगाया चूना?