MP Politics: कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का बीजेपी पर हमला, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का ऐसे किया समर्थन
MP News: सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अनुसूचित जाति वर्ग का व्यक्ति सहन नहीं हो रहा है.उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों को BJP , नरेंद्र मोदी और अमित शाह खंड-खंड करना चाहते हैं.
Indore News: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता इसलिए अपमानजनक बयान दे रहे हैं क्योंकि वो अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) वर्ग से कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं. इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान कर रहे हैं. यह कहना है कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का.
क्या है पूरा मामला
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है.उसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपना विडियो जारी कर मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का बचाव किया. इस वीडियो बयान में वर्मा ने बीजेपी पर अनुसूचित जाति वर्ग और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को खंड-खंड करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने दलित नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, ये भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहा! बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा को खंड खंड करना चाहते है नरेन्द्र मोदी और अमित शाह!@RahulGandhi @kharge @OfficeOfKNath @INCIndia @IYC pic.twitter.com/o09279Db66
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) April 28, 2023
सज्जन सिंह वर्मा ने क्या आरोप लगाए हैं
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने विडियो बयान में कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने एक बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा एक जहर के समान है. वह विचारधारा समाज को धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद के नाम पर बांट रही है.उन्होंने ऐसी जहरीली विचारधारा से सावधान रहने के लिए कहा था.वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने उनके बयान का अनर्थ कर डाला.उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन जी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और कई बड़े पदों पर रहे हैं. वह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अनुसूचित जाति वर्ग का व्यक्ति सहन नहीं हो रहा है.बाबा साहब के विचारों को बीजेपी के लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह खंड-खंड करना चाहते हैं.आप लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी में बंगारू लक्ष्मण दलित थे,उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था बड़ी ही मजबूरी में, लेकिन उन्हें रिश्वत कांड में फंसाकर सजा करा दी गई.उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी है मल्लिकार्जुन खरगे पूरा समय कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेंगे और 2024 में नरेंद्र मोदी को मुंह की खिलाएंगे, मैं यह बात दावे के साथ कह रहा हूं.
ये भी पढ़ें