Congress Politics: सज्जन सिंह वर्मा ने शरद-ममता पर कसा तंज, 'तीस मार खां' बोलकर कह दी ऐसी बात
Congress Jibe : मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राकांपा नेता शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का तीसमार खां कह कर उपहास उड़ाया है.
Jabalpur News: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और तृण मूल कांग्रेस ( टीएमसी) से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन जाने पर शरद पवार और ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. सतना जिले की मैहर तहसील में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शरद पवार और ममता बनर्जी सरीखे 'तीस मार खां' अपनी पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा नहीं बचा सके. कहा जा रहा है कि वर्मा का यह बयान विपक्षी एकता के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है.
सीएम शिवराज ने मैहर की जनता को कई बार छला
बता दें कि मैहर से बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा नई पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने यह कटाक्ष किया था. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर की जनता को कई बार छला है. उन्होंने मां शारदा के चरणों में बैठ कर मां नर्मदा का जल यहां लाकर 'हर की पौड़ी' और मैहर को जिला बनाने का वादा किया था. इसे आज तक पूरा नहीं किया. स्थानीय सीमेंट उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया. वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट में मैहर को जिला बनाने के फैसले की स्वीकृति ली थी. मैहर से जुड़े इस अहम फैसले को शिवराज सरकार ने पलट दिया है. कांग्रेस की सरकार आएगी तो मैहर को जिला बनाया जाएगा.
अब तक की जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विंध्य में कांग्रेस अब तक की जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है. भाजपा को इस बार हार का डर सता रहा है. इसलिए अपने तमाम बड़े चेहरे उतार रही है. गृह मंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित विंध्य दौरा यह बताता है कि यहां उनके जनाधार का सफाया हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार बाबा साहब द्वारा रचित संविधान के विरुद्ध कार्य कर रही है. लोकतंत्र की हत्या के प्रति दिन नए आयाम स्थापित किए जा रहे है.
हार के डर को दिखाती है लाडली बहना योजना
लाडली बहना योजना से जुड़े सवाल पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह योजना सरकार के हार के डर को दिखाती है. जमीन खिसकती देख शिवराज सिंह प्रदेश भर में घूम-घूम कर इसका ढिंढोरा पीट रहे हैं. कमलनाथ की सरकार आने पर बहनों को 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. साथ ही गैस का सिलिंडर सब्सिडी के साथ 500 रुपये में दिया जाएगा. कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाएगी. सस्ती बिजली दी जाएगी.किसानों कर्जा माफ किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अलग से वचन-पत्र लाएगी.
चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को ही कांग्रेस देगी टिकट
मैहर पहुंचने के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने मां शारदा के दर्शन किए. उनके मैहर दौरे के दौरान प्रदेश महासचिव धर्मेश घई, जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में वर्मा ने घोषणा की कि योग्य और चुनाव जिताऊ चेहरों को ही विधानसभा चुनाव का टिकट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : -MP Election 2023 Survey: मर्दों को बिल्कुल पसंद नहीं हैं महिला उम्मीदवार! विधानसभा चुनाव से पहले हुए सर्वे में हुआ खुलासा