Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पोषण आहार घोटाला उजागर होने के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले की जांच हाई लेवल एसआईटी (SIT) टीम द्वारा करवाने की मांग की है. विवेक तन्खा ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अब सीबीआई (CBI)पर भरोसा नहीं रहा.


यह घोटाला एमपी के भविष्य से जुड़ा
जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए विवेक तन्खा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बच्चों का निवाला छीनने वाली सरकार है. यह सरकार मध्य प्रदेश में बच्चों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं में भी फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रही है. विवेक तन्खा ने आगे कहा कि पोषण आहार घोटाला बेहद गंभीर मसला है, क्योंकि यह मध्य प्रदेश के भविष्य से जुड़ा हुआ है. लिहाजा इस मामले पर हाई लेवल एसआईटी का गठन होना चाहिए और उसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.


सीबीआई केंद्र के इशारे पर काम कर रही
राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने तंज कसते हुए कहा कि जब देश में 2G और कोल मामले पर कैग की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज हो सकती है. तो फिर मध्य प्रदेश में भी कैग की रिपोर्ट के आधार पर पोषण आहार घोटाले के खुलासे के बाद एफआईआर दर्ज होना चाहिए. इसके साथ ही विवेक तन्खा ने कहा कि अब हमें सीबीआई पर भरोसा नहीं रहा है. सीबीआई केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और मध्य प्रदेश में अगर सीबीआई जांच करती है तो जो हाल व्यापम घोटाले का हुआ था, वही हाल पोषण आहार घोटाले का होगा. लिहाजा इस मामले पर हाई लेवल एसआईटी का गठन होना चाहिए जो निष्पक्ष तरीके से पूरे घोटाले की जांच करें.



ये भी पढ़ें


Khandwa News: सिरफिरे ने रास्ते में रोककर युवती के सिर पर बरसाए फूल, कहा- धर्म परिवर्तन कर मुझसे कर लो शादी, FIR दर्ज


Pench Tiger Reserve: जबलपुर के पेंच टाइगर रिजर्व में हुई दिन दहाड़े चोरी, तेंदुए ने की एपीएलए से शिकायत