MP Politics: जमीन से दूर ट्विटर पर बेरोजगारों का दर्द बांट रही कांग्रेस, नेता बोले- अंधेर नगरी, मामा राजा!
MP Politics: एमपी में बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है. हाल ही में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला किया और लिखा, 'MP BJP का खुला बहिष्कार.'
![MP Politics: जमीन से दूर ट्विटर पर बेरोजगारों का दर्द बांट रही कांग्रेस, नेता बोले- अंधेर नगरी, मामा राजा! MP Congress Leaders PC Sharma Jeetu Patwari Tweets Against Shivraj Government supporting Unemployed Youth ANN MP Politics: जमीन से दूर ट्विटर पर बेरोजगारों का दर्द बांट रही कांग्रेस, नेता बोले- अंधेर नगरी, मामा राजा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/78b40749724867c63478db3f9c8205c91668323731981584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: बीते दिनों नेशनल एजूकेटेड यूथ यूनियन (National Educated Youth Union) के बैनर तले युवाओं ने राजधानी भोपाल में जमकर विरोध जताया था. इस दौरान बैरोजगार युवाओं ने मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020 में पदवृद्धि कर 51 हजार करने और पदों का वर्गीकरण करने की मांग की थी. बैरोजगार युवाओं की इस समस्या को लेकर पांच दिन बाद अब कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है. हालांकि, कांग्रेस की यह सक्रियता जमीन पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर ही नजर आई.
पटवारी बोले झूठ का नहीं चलेगा व्यापार
रविवार को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और जीतू पटवारी ने ट्वीट कर युवाओं के विरोध के वीडियो वायरल किए हैं. बेरोजगार युवाओं के समर्थन में प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, 'झूठ का नहीं चलेगा व्यापार, एमपी भाजपा का खुला बहिष्कार.' उन्होंने लिखा, 'अंधेर नगरी-मामा राजा.' इसके साथ ही, दूसरा ट्वीट कांग्रेस के अकाउंट से आया जिसमें लिखा था कि बीजेपी मुक्त होगा मध्यप्रदेश बैरोजगारों ने सुनाया है आदेश.
तीसरा ट्वीट पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी किया. उन्होंने भी नारेबाजी करते हुए बेरोजगार युवाओं का वीडियो डाला. उन्होंने युवाओं की शपथ लिखी, 'हम शपथ लेते हैं कि मैं, मेरा पूरा परिवार, मेरे रिश्तेदार, मेरा गांव, मेरा ब्लॉक, मेरे जिले और प्रदेश के ढाई करोड़ युवा बेरोजगार बीजेपी को आजीवन वोट नहीं देंगे. हम शपथ लेते हैं.'
युवाओं की तीन मांगें
बीते 9 नवंबर को राजधानी भोपाल में युवाओं ने विरोध जताते हुए सरकार से तीन मांगें की थीं. इनमें प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में 51 हजार पद किए जाने के साथ साथ पदों का वर्गीकरण न्याय संगत रोस्टर के साथ किए जाने की मांग शामिल थी. दूसरी मांग थी कि बैकलॉग के पदों को उक्त 51 हजार पदों से पृथक रखा जाए, जिससे एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को उसका लाभ मिल सके. तीसरा मांग थी कि रोस्टर को जिला स्तर पर लागू न करते हुए राज्य स्तर पर लागू किया जाए. ऐसे जिलों में भी पद संख्या घोषित की जाए, जिनके लिए अभी घोषित नहीं की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)