MP Congress Manifesto: कांग्रेस के वचन पत्र पर आई बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, सीएम शिवराज सिंह बोले- 5 साल पहले भी वचन दिए थे...
Madhya Pradesh Election 2023 News: कांग्रेस के वचन पत्र पर भारतीय जनता पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा पेश किया है.
![MP Congress Manifesto: कांग्रेस के वचन पत्र पर आई बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, सीएम शिवराज सिंह बोले- 5 साल पहले भी वचन दिए थे... mp congress manifesto bjp reacts on promises of congress and kamalnath ahead mp election MP Congress Manifesto: कांग्रेस के वचन पत्र पर आई बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया, सीएम शिवराज सिंह बोले- 5 साल पहले भी वचन दिए थे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/12bc77e8b50118909d91b0cd6dec1e911697210031843490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र नाम दिया है. अब कांग्रेस के वचन पत्र पर भारतीय जनता पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने कांग्रेस के वादों को झूठ का पुलिंदा बताया है.
बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र नहीं "झूठ पत्र" है. कांग्रेस ने 5 साल पहले भी जनता को 900 से अधिक वचन दिए थे, जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए. आज फिर उन्होंने महाझूठ पत्र प्रस्तुत किया है. कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है इसलिए वह भ्रम में नहीं आने वाली.
सीएम ने लगाए आरोप
सीएम ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल पहले भी कांग्रेस ने एमपी की जनता से वादे किए थे, मगर जब सरकार बनी तो एक भी वादे पूरे नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, जनता से झूठ बोलती है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस फिर लेकर आई झूठे वचनों का पुलिंदा है. लेकिन सच तो यह है कि... भाजपा के जनकल्याण और विकास के आगे कांग्रेसियों के झूठ वचन और वादे नहीं टिकेंगे. जनता इन्हें जवाब देगी. भाजपा फिर जीतेगी और भरपूर बहुमत से जीतेगी. क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं.
कांग्रेस का वचन पत्र नहीं "झूठ पत्र" है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 17, 2023
कांग्रेस ने 5 साल पहले भी जनता को 900 से अधिक वचन दिए थे, जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए।
आज फिर उन्होंने महाझूठ पत्र प्रस्तुत किया है। कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है इसलिए वह भ्रम में नहीं आने वाली।
- मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/hK9lDrV4Fs
उधर, कमलनाथ ने पार्टी के घोषणा पत्र पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना वचन पत्र जारी किया है. यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है. हम किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल और धान का ₹2500 प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर ₹3000 प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे. वचन पत्र में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्प लिया गया है. कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)