MP Elections: कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक आयोजत, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'कम से कम कवर पेज ही बदल देते'
MP Elections 2023: कांग्रसे के वचनपत्र पर 6 अगस्त को अंतिम मुहर लगेगी. कांग्रेस नेता मुकेश नायक बोले- 'सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.' वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कवर पेज ही बदल देते.
![MP Elections: कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक आयोजत, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'कम से कम कवर पेज ही बदल देते' MP Congress Manifesto Meeting Held at Kamal Nath Residence Ahead of MP Assembly Elections 2023 ann MP Elections: कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक आयोजत, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'कम से कम कवर पेज ही बदल देते'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/deb37c5d2d5c05a1632ae8ae8b5594281688882759971584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Elections 2023: पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के निवास पर रविवार को कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), सुरेश पचौरी, वचन पत्र समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma), मुकेश नायक, शोभा ओझा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. हालांकि कांग्रेस के वचन पत्र पर अंतिम मुहर 6 अगस्त को लगेगी. इधर कांग्रेस वचन पत्र समिति की मीटिंग पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने तंज कसते हुए कहा कि वचन पत्र का कवर पेज ही बदल देते.
बता दें चुनावी साल में मध्य प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता घर-घर पहुंचकर भाजपा की जनहितेषी योजनाओं से आमजनों को अवगत करा रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रतिदिन किसी न किसी जिले का दौरा कर रहे हैं. इधर कांग्रेस भी सत्ता में काबिज होने होने के लिए जी जान से जुटी हुई है. आज कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
वचन पत्र में सभी वर्गों का ध्यान
वचन पत्र समिति की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त के बाद घोषणा पत्र लोगों के बीच आ जाएगा. वचन पत्र में किसान, महिला, नौजवान, सहित वर्गों का ध्यान रखा गया है. प्रदेश का भौगोलिक ढांचा है. प्रदेश में पानी की समस्या, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को प्राथमिकता दी गई है. चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष महत्व दिया गया है.
पहले से घोषित पांच बिन्दू जो सभी को पता है, जिसमें 500 रुपए में गैस की टंकी, डेढ़ हजार रुपए महिलाओं का मानदेय, 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक के 50 फीसदी बिजली बिल. इस वचन पत्र में प्रदेश के सर्वांगीण विकास का जिक्र है. यह वचन पत्र अब तक का सर्वश्रेष्ठ वचन पत्र है.
6 अगस्त को अंतिम बैठक
मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने कहा कि वचन पत्र समिति की अंतिम बैठक 6 अगस्त को आयोजित की गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में यह अंतिम बैठक होगी. इस बैठक में वचन पत्र पर अंतिम मुहर लगेगी. वचन पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. 6 अगस्त के बाद किसी भी दिन वचन पत्र आम जनता के बीच आ जाएगा.
गृहमंत्री मिश्रा ने कसा तंज
इधर कांग्रेस वचन पत्र समिति की मीटिंग पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. गृहमंत्री मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस को बार-बार वचन पत्र समिति की बैठक करने की जगह उनके 2018 के वचन पत्र के ही कवर पेज और तारीख बदल देना चाहिए. मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि उनका पुराना और अभी का वचन पत्र देख लीजिए. बार-बार बैठक करने से अच्छा है उसका कवर पेज और तारीख बदल दो. पिछले वचन पत्र में ही जब कुछ पूरा नहीं किया तो अबके वचन पत्र में क्या पूरा करेंगे. ये देश और प्रदेश की जनता जानती है.
यह भी पढ़ें: MP News: शिवराज सरकार का पहला अनुपूरक बजट कैबिनेट से पास, लाडली बहना योजना के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)