MP Congress Meeting In Bhopal: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद अब कांग्रेस मतगणना की तैयारियों में जुट गई है. इसे लेकर आज राजधानी भोपाल के पीसीसी कार्यालय में बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए, जबकि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह वर्चुअली जुड़े. 


बैठक के दौरान सभी प्रत्याशियों को मतगणना से जुड़े टिप्स दिए गए. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सहित देश में अंडर करंट है. परिणम चौंकाने वाले आएंगे. बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पार्टी हित में अपने-अपने सुझाव भी दिए. 






बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि चार जून के परिणाम के बाद कांग्रेस तुरंत अगले चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी. इसमें मंथन नाम के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कांग्रेस के सभी नेता ब्लॉक में जाएंगे. बूथ मंडल सेक्टर के कार्यकर्ता, पंच, सरपंच और नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए क्या विजन होना चाहिए उसे लेकर परामर्श लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 3 तरह की बैठक होगी, फिर प्रदेश स्तर पर वर्कशॉप होगी, उसमें संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी. युवा, महिला, एससी, एसटी को जोडऩे पर मंथन होगा. 


5 जून से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश में 5 जून से 15 अगस्त तक मंथन कार्यक्रम चलाएगी. इस कार्यक्रम में आगामी निकाय चुनाव, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी की जाएगी. पटवारी ने कहा,''सभी प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं, कई संभावनाएं व्यक्त की है. प्रशासन हठधर्मिता कर सकता है. इसको लेकर हम सभी जगह प्रभारी भेजेंगे. भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है. वह टोटल बेइमानी है. ''


बीजेपी ने प्रशासन का दुरुपयोग किया


पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनने वाली थी. तमाम सर्वे, फीडबैक, पत्रकारों के आंकलन में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन बीजेपी ने प्रशासन का दुरुपयोग किया, इस वजह से हमारी सरकार नहीं बन पाई. इधर बैठक के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार उन्हें दोपहर 1 बजे छिंदवाड़ा जाना था, इस वजह से वह अपनी बात रखकर रवाना हो गए.


भीलवाड़ा के कोटड़ी भट्टी कांड में 9 महीने के अंदर मिला इंसाफ, POCSO कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई फांसी की सजा