MP News: ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी कांग्रेस MLA हो सकते हैं गिरफ्तार, टीसी- पुलिसकर्मियों के बयान में हुआ ये खुलासा
Bhopal News: मध्य प्रदेश में दो कांग्रेस विधायक ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं. मामले में टीसी और पुलिसकर्मियों के बयान लिए जा चुके हैं.
Madhya Pradesh Congress: मध्य प्रदेश में ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस के आरोपी दोनों विधायक गिरफ्तार हो सकते हैं. इस मामले में टीसी और पुलिसकर्मियों के बयान लिए जा चुके हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के दो कांग्रेस विधायक छह और सात अक्टूबर को रेवांचल एक्सप्रेस रीवा के लिए रवाना हुए थे. रात 8:00 बजे जिस बोगी में दोनों विधायक थे. उसी बोगी में एक महिला भी सफर कर रही थी. कोच नंबर 1 में जिसकी उम्र 30 साल और अपने 6 माह के बच्चे के साथ थी. इसी बीच दोनों काग्रेंस विधायक सुनील सराफा और सिद्धार्थ कुशवाहा ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला परेशान होकर अपने पति को फोन पर जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंच गई थी.
महिला ने दोनों विधायकों के सामने पुलिस को पूरी जानकारी दी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था. जांच करने के बाद अब दोनों विधायकों का मामला दर्ज हो गया है और पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है.
गौरतलब है कि बुधवार को जीआरपी पुलिस की पूछताछ में घटना के समय ट्रेन में मौजूद अटेंडर टीसी और पुलिस स्टाफ ने दोनों विधायकों द्वारा महिला से छेड़छाड़ की बात सही बताई है.
जिससे जांच कर रही जबलपुर जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर शशि धुर्वे ने पूरी जानकारी ली थी. घटना के समय रेवांचल एक्सप्रेस में जो मौजूद थे टीसी अटेंडर और पुलिस कर्मियों उनसे पूछताछ की है.
महिला के मुताबिक पूरा मामला यह था कि महिला रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए सवार हुई थी. करीब 11:00 बजे महिला अपनी सीट पर बैठना चाह रही थी लेकिन उस सीट पर कांग्रेस विधायक बैठे थे. जिनसे उन्होंने उठने का कहा था लेकिन इसी दौरान महिला के साथ बदतमीजी और सीट पर बैठने से मना कर दिया था. महिला ने आऱोप लगाया कि विधायक ने महिला के कंधे को टच किया बुरी नियत से देख रहे थे. महिला ने कहा कि दोनों विधायक नशे में थे इसलिए मैंने अपने पति को फोन पर जानकारी दी तत्काल पुलिस मौके पर आई और मैंने दोनों विधायक की शिकायत कर दी थी.
इस पूरे मामले को लेकर जब कांग्रेस संगठन के प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सतना और कोतमा के कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपों पर प्राथमिक रूप से जो मामला जानकारी में आया है. उससे यह लगता है कि शिकायत झूठी है. विधायकों के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. हमारे विधायकों ने जो जवाब पीसीसी को दिया है उससे कांग्रेस कमेटी संतुष्ट है. मप्र कांग्रेस कमेटी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का कोई प्रस्ताव नहीं हैं. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद ये मामला अब न्यायालय के अधीन है.
इसे भी पढ़ें: