Bharat Jodo Yatra: मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के दो विधायक जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की कमान संभालेंगे. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और कमलेश्वर पटेल (Kamleshwar Patel) को  जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया है. जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी मिलने से दोनों नेताओं ने खुशी जताई है.


बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Ganhdi) की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचेगी. पहले से ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. दिग्विजय सिंह की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रूट तय करने में अहम भूमिका है.


इस वजह से मध्यप्रदेश कांग्रेस में उत्साह


अब दो नेताओं को जिम्मेदारी मिलने से मध्यप्रदेश कांग्रेस में उत्साह है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. 7 सितंबर को कन्याकुमार से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु जैसे राज्यों से गुजर चुकी है. छह जनवरी को हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा ने प्रवेश किया था. हरियाणा से होती हुई पंजाब के बाद आखिर में जम्मू.कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी.


श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन


कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिलने का दावा कर रही है. राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस पर लगातार हमलावर हैं. बेरोजगारी, नफरत और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस नेता बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सैकड़ों कार्यकर्ताओं से घिरे राहुल गांधी लोगों से मुलाकात कर प्रदेश की जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास कर रहे हैं.


122 दिन पहले पैदल यात्रा शुरू कर राहुल गांधी दस राज्यों के 52 जिलों से होकर गुजऱ चुके हैं. कांग्रेस ने जानकारी वेबसाइट पर दी है. 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समापन का एलान करेंगे. 


Indore: 'PM मोदी के भाषण में निवेश और बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं', कांग्रेस ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर उठाए सवाल