MP Politics: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने युवाओं को दिलाए क्रिकेट किट, खुद भी आजमाया हाथ
Congress MLA Jitu Patwari: विधानसभा से बाहर हो चुके विधायक पटवारी को कभी अपने क्षेत्र में साइकिल चलाते देखा जा रहा है, तो कभी युवाओं के साथ क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के मारते हुए देखा जा रहा है.
Madhya Pradesh Budget Session 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा सत्र के शुरुआती दिनों में राऊ विधायक जीतू पटवारी को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया था. अब विधायक पटवारी भी अपने इस फ्री समय का भरपूर सदुपयोग कर रहे हैं. विधायक पटवारी को कभी अपने क्षेत्र में साइकिल चलाते देखा जा रहा है, तो कभी युवाओं के साथ क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के मारते हुए देखा जा रहा है. क्रिकेट पिच पर शानदार शॉट लगाते हुए विधायक पटवारी के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं.
युवाओं को दिया क्रिकेट किट
बता दें राऊ से कांग्रेस के विधायक और प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी अपने क्षेत्र में युवाओं के साथ क्रिकेट की पिच पर शानदार शॉट लगाते देखे जा रहे हैं. दरअसल, घूमते-फिरते विधायक पटवारी क्रिकेट खेल रहे युवाओं के पास जा पहुंचे. इस दौरान युवाओं ने विधायक पटवारी से क्रिकेट किट दिलवाने का आग्रह किया, जिसे विधायक पटवारी ने सहज स्वीकार कर लिया.
हालांकि, विधायक पटवारी ने युवाओं के सामने एक शर्त रख दी. शर्त के मुताबिक युवा गेंदबाज को विधायक पटवारी को छह गेंद में आउट करना था. फिर क्या था, युवा ने शानदार गेंदबाजी की शुरुआत की, लेकिन वे विधायक जीतू पटवारी को आउट नहीं कर सके. इस दौरान वे चौके-छक्के की मदद से बाउंड्री मारते नजर आए. जीतू पटवारी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जीतू पटवारी छह गेंदों पर आउट नहीं होने के बाद भी युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान की.
पटवारी चौथे दिन ही हो गए थे निलंबित
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के चौथे दिन कांग्रेस से राऊ विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था. विधायक पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था. मंत्री मिश्रा ने कहा था कि सदन की मर्यादा को तार-तार करने की कोशिशें हो रही है. पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं. मैं प्रस्ताव रखता हूं कि सत्र के बचे हुए दिन के लिए विधायक जीतू पटवारी को निलंबित किया जाए, इसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
इन मुद्दों पर घेर रहे थे पटवारी
बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के चौथे दिन राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी विधानसभा में आक्रामक तेवर दिखा रहे थे. विधायक पटवारी ने विधानसभा में मुकेश अंबानी परिवार का मुद्दा उठाया. पटवारी ने कहा था कि मप्र सरकार ने रिलायंस ग्रुप को इंदौर जू से छह बाघ, पांच शेर, आठ घड़ियाल, दो बंगाली लोमड़ी और एक हनी बेजर दिए हैं. जानवर जामनगर भेजे गए, जहां रिलायंस ग्रुप की बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और अंबानी का घर है. विधायक पटवारी ने कहा कि बदले में हमारे तोते, चिड़िया, छिपकलियां और झगड़ने वाले बंदर मिले, यह कैसा न्याय है. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर विधायक पटवारी भाजपा पर भारी पड़ते नजर आ थे.
कांग्रेस ने भी भुलाया पटवारी का निलंबन
बता दें अपनी ही पार्टी कांग्रेस के लिए जद्दोजहद कर रहे विधायक पटवारी के निलंबन को कांग्रेस पार्टी ने भी भुला दिया है. विधानसभा में अब कांग्रेसी विधायक अन्य मुद्दों पर तो भाजपा सरकार से सवाल-जवाब कर रहे हैं, लेकिन विधायक पटवारी के निलंबन को दरकिनार कर दिया है. बता दें मध्य प्रदेश के विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से जारी है, जो 27 मार्च तक जारी रहेगा. सत्र के शुरुआती दिनों में कांग्रेस अपने तीखे तेवर दिखा रही थी.