Watch: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक का 'तमंचे पर डिस्को' हुआ वायरल, वीडियो में हर्ष फायर करते दिखे
Congress MLA Sunil Saraf: सुनील सराफ का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक का पिस्टल लहराकर डांस करना गलत.
Sunil Saraf Harsh Firing: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक जनवरी को अपने जन्मदिन पर सुनील सराफ तमंचे पर डिस्को करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान विधायक सराफ नाचते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायर करते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें, इसके पहले विधायक सुनील सराफ ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में विवादों में आए थे. उनके खिलाफ महिला ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी. सराफ को 2018 में कोतमा विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिला था. वे बीजेपी के दिलीप जायसवाल को हराकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे.
वहीं, विधायक सराफ का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक का इस तरह पिस्टल लहराकर डांस करना गलत है. अनूपपुर एसपी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के मुताबिक विधायक का वायरल वीडियो मंगाया है.थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा को वीडियो के जांच के निर्देश दिए हैं.जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इस मामले की शिकायत पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक से की है.
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, कोतमा से विधायक सुनील सराफ के जन्मदिन के कार्यक्रम में जैसे ही 'मैं हूं डॉन' गाना बजा, वे खुद को रोक नहीं पाए. विधायक नाचते हुए मंच तक पहुंचे और उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आयोजन में आम लोगों के साथ कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे,जो कि फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे.
चलिए अब सुनील सराफ के पुराने विवाद के बारे में भी जान लेते है.अक्टूबर माह में रीवा से चलकर भोपाल जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के बी-1 कोच में सफर कर रही एक महिला ने कोतमा विधायक सुनील सराफ और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर शराब पीकर छेड़छाड़ तथा अभद्रता करने के आरोप लगाए थे. महिला ने विधायकों के द्वारा छेड़छाड़ करने की बात सबसे पहले अपने वकील पति को फोन कर बताई थी, जिसके बाद पति ने प्रधानमंत्री से लेकर रेलमंत्री, रेलवे पुलिस, डीआरएम जबलपुर, आरपीएफ आदि को ट्वीट कर इसकी शिकायत की थी.
जीआरपी ने दर्ज किया था विधायक के खिलाफ केस
सागर जीआरपी ने छेड़छाड़ करने के आरोप में महिला की शिकायत पर दोनों विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिनमें दोनों विधायक ट्रेन में पुलिस व महिला से बहस करते हुए भी नजर आ रहे थे.