Sunil Saraf Harsh Firing Video: मध्य प्रदेश के कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ द्वारा जन्मदिन के मौके पर मंच से ही हर्ष फायर करने के मामले में बीजेपी लगातार हमलावर होती जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि कोतमा विधायक सुनील सराफ की रिवॉल्वर वैध या अवैध, इसकी जांच होना चाहिए. 


कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के गोली चलाने के वायरल वीडियो पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये बहुत गंभीर मसला है कि सुनील सराफ जो विधायक हैं, उन्होंने जिस प्रकार से गुंडइज्म किया है, यह नहीं होना चाहिए. बीजेपी नेता की अपील है कि कांग्रेस विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. 



'नशे की हालत में पहले भी कर चुके हैं अभद्रता'
वीडी शर्मा ने कहा कि यह पहला कारनामा नहीं है. कुछ दिन पहले भी ट्रेन के अंदर एक बहन के साथ सुनील सराफ ने बद्दतमीजी और अभद्रता की थी, उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसमें भी इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी, शायद ऐसे लोगों पर समय पर कार्रवाई नहीं होने के भी दुष्परिणाम होते हैं. सुनील सराफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और लाइसेंस रद्द किया जाए. 


'किसी के घर पसर छा जाता मातम'
बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, "आपके जन्मदिन पर 'मैं हूं डॉन' गाने पर हर्ष फायर कर रहे कोतमा विधायक सुनील सराफ की गलती की वजह से किसी के घर में मातम पसर सकता था. कुछ दिन पहले इन्हीं महाशय जी ने नशे में धुत होकर ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी की थी. यही व्यक्ति राहुल जी की यात्रा में मुख्य भूमिका! क्यों?'


यह भी पढ़ें: Watch: मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक का 'तमंचे पर डिस्को' हुआ वायरल, वीडियो में हर्ष फायर करते दिखे