MP News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए तीन विधायक, एक को मिला इनाम, दो को है इंतजार
MP Politics: लोकसभा चुनाव बीत जाने के बावजूद एमपी में सियासी पारा हाई है. बीते दिनों कांग्रेस के तीन विधायक पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद कई तरह कयास लगाने शुरू हो गए हैं.
MP News Today: लोकसभा चुनाव के पहले दलबदल की राजनीति में कांग्रेस के तीन विधायक टूटकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इन तीन विधायकों में से एक विधायक को बीजेपी ने दल बदलने का इनाम देते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया है, जबकि महिला विधायक को इनाम का इंतजार है.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल तीसरे विधायक की कल अग्रि परीक्षा है. दरअसल, अमरवाड़ा सीट से विधायक रहे कमलेश शाह ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद कल अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.
कांग्रेस के इन विधायकों ने बदला पाला
बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. सबसे पहले अमरवाड़ा से तीन बार के विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके बाद विजयपुर सीट से छह बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी.
इसी तरह एक महिला कांग्रेस विधायक ने भी दल बदल लिया था. कमलेश शाह और रामनिवास रावत के बाद बीजेपी में शामिल होने वाली तीसरी विधायक थीं. बीना से विधायक निर्मला सप्रे 5 मई को कांग्रेस छोड़कर सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल ही गईं.
इस्तीफे से पहले बनाया कैबिनेट मंत्री
इन तीन विधायकों में से बीजेपी ने एक विधायक को इनाम के रूप में कैबनेट मंत्री बना दिया है. विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत को एक दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जबकि बीना से विधायक निर्मला सप्रे भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी, हालांकि उन्हें अब तक मंत्री नहीं बनाया गया है.
दलबदल की राजनीति में सबसे पहले अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी जॉइन किया था. कमलेश शाह ने विधायकी पद से इस्तीफा भी दे दिया था. अब अमरवाड़ा सीट पर उपचुाव हो रहे हैं.
अमरवाड़ा में कमलेश शाह की अग्नि परीक्षा
कल बुधवार (10 जुलाई) को अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग है, जबकि 13 जुलाई को परिणाम आएंगे. कुल मिलाकर कल होने वाले मतदान में पूर्व विधायक कमलेश शाह की अग्नि परीक्षा है. इसकी वजह यह है कि छिंदवाड़ा में आने वाली अमरवाड़ा सीट को नाथ परिवार का गढ़ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: 'यासीन भटकल की तरह बनना चाहता था फैजान, सोशल मीडिया पर...', एमपी ATS का बड़ा दावा