चलती ट्रेन में महिला यात्री से अभद्रता के आरोपी कोतमा विधायक सुनील सराफ (Sunil Saraf) और सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Siddharth Kushwaha) की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ ने कहा कि ट्रेन में अन्य लोग भी यात्रा कर रहे थे लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. महिला हमारे एक बर्थ पर सो रही थी. उसका बच्चा दरवाजे से होनेवाली आवाज के कारण जाग रहा था. महिला दूसरी सीट पर चली गई. पुलिस के बोगी में आने पर हमें आरोपों की जानकारी हुई. दूसरे कांग्रेसी विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि अभद्रता जैसी कोई बात नहीं हुई. झूठे आरोप लगानेवाली महिला हमारी सीट पर क्या कर रही थी?


महिला यात्री से अभद्रता पर कमलनाथ ने किया जवाब तलब


इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (MP Congress President Kamal Nath) ने चलती ट्रेन में महिला से अभद्रता का आरोप लगने के बाद दोनों विधायकों से जवाब तलब किया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. बता दें कि सागर जीआरपी (Sagar GRP) ने दोनों कांग्रेसी विधायकों पर महिला से छेड़खानी और अभद्रता के आरोप में मामला दर्ज किया है.


Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर पर कांग्रेस और बीजेपी का सियासी घमासान, वीडियो जारी कर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर कसा तंज


क्या है पूरा मामला?


महिला रीवा से भोपाल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Exp) में सफर कर रही थी. ट्रेन से ही पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी पति को दी. देर रात पति ने रेलमंत्री, डीआरएम को ट्वीट कर मदद मांगी. ट्वीट मिलते ही हरकत में आई रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. रात करीब 1 बजे रेवांचल एक्सप्रेस के सागर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल पुलिस ने बोगी में महिला से बात की. जीआरपी थाना प्रभारी पीके अहिरवार ने पुष्टि की है कि महिला ने सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ दो नामों को बताया है. दोनों के खिलाफ धारा 354 में मामला दर्ज कर लिया गया है. 


MP News: पर्यटन और संस्कृति का संगम होगा भेड़ाघाट का नर्मदा महोत्सव, कल से होगा दो दिन का आयोजन