Noori Khan House Arrest: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के उज्जैन (Ujjain) दौरे से पहले पुलिस ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान (Noori Khan) को नजरबंद कर दिया गया. उन्हें अपने ही घर में रहने की सख्त हिदायत दी गई, जबकि मुख्य द्वार पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया. यह सब कुछ कांग्रेस नेत्री द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन (Memorandum) देने की मांग उठाने के बाद किया गया है. 


गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले न्यायालय के आदेश पर उज्जैन में विनोद मिल की चाल को खाली करवाया दिया गया था. इसके बाद साल 2016 के पश्चात सिंहस्थ क्षेत्र में बनी गुलमोहर कॉलोनी, ग्यारसी नगर सहित अन्य कुछ कालोनियों के मकान हटाने का फरमान भी जारी किया गया था. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार का विरोध शुरु कर दिया है. इसी को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने मंगलवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें ज्ञापन देने की घोषणा की थी. 


घर में नजरबंद होने के कारण नहीं दे पायीं नूरी खान ज्ञापन
इस दौरान नूरी खान ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का घेराव कर, उन्हें गरीबों के मकान नहीं हटाने की मांग बताते हुए ज्ञापन दिया जाएगा. इस बात की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को पहले ही लग गई थी. इसी के चलते मंगलवार सुबह से ही कांग्रेस नेत्री नूरी खान को नजरबंद कर दिया गया. उन्होंने कई बार घर से निकलने की कोशिश की मगर पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया. पुलिस के पहरे की वजह से नूरी खान ज्ञापन नहीं दे पाई. 


पुलिस ने सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर किया गया नजरबंद
कांग्रेस नेत्री का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्कूटर से ज्ञापन देने जाने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस के रोकने के बाद उन्होंने पैदल जाने का प्रयास भी किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक घर में ही नजरबंद कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें रोका जा रहा है जबकि नूरी खान लोकतंत्र का हवाला देकर बार-बार जाने की कोशिश करती रही. इस दौरान कई बार हाथापाई की नौबत तक आ गई. 


यह भी पढ़ें: MP News: PM मोदी से CM शिवराज ने की मुलाकात, कहा- इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री