(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: इंदौर शहर में प्रशासन ने कांग्रेस के किसान न्याय यात्रा को घुसने से रोका, कलेक्टर ने बताई ये वजह
Indore News: मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस की मांग थी की ट्रैक्टर यात्रा शहर के बीच से निकले.
MP Congress Protest: मध्य प्रदेश में सोयाबीन के भाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीतिक रस्साकशी चल रही है. इसी के चलते आज (शुक्रवार, 20 सितंबर) पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस आंदोलन कर रही है. सोयाबीन के दाम बढ़ाने को लेकर इंदौर में भी किसान न्याय यात्रा निकाली गई. इसे लेकर आंशिक रूप से अनुमति को रद्द कर दिया गया. शहर के बीच ट्रैक्टर यात्रा निकालने पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि कांग्रेस के आंदोलन को लेकर पुलिस विभाग के माध्यम से अनुमतियां जारी की गई थी. कांग्रेस नेताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिए गए थे कि वे सांकेतिक रूप से कलेक्टर कार्यालय आ सकते हैं, लेकिन उन्हें शहर के बीच से ट्रैक्टर रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय आने की अनुमति नहीं है. इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा था.
मप्र की मोहन सरकार शिवराज सरकार की तरह किसानों को ज़ख्म देने पर आतुर है। लेकिन उनके हर दर्द में उनके साथ खड़े रहना कांग्रेस की परंपरा रहीं हैं।
— MP Congress (@INCMP) September 20, 2024
📍इंदौर pic.twitter.com/by1USaENcu
बढ़ जाती है दुर्घटना की आशंका- कलेक्टर
कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वे ट्रैक्टर रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में पहुंचेगे. इसे लेकर पुलिस महकमे ने अनुमति नहीं दी. इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू है, इसलिए इस प्रकार की अनुमति को लेकर पुलिस विभाग के पास अधिकार है. कलेक्टर आशीष सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि शहर में इतनी संख्या में ट्रैक्टर लेकर प्रवेश करने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाएगी. इसके अलावा यातायात व्यवस्था भी बाधित होगी है. इसी के चलते अनुमति नहीं दी गई है
सोयाबीन के भाव को लेकर निकली जा रही है यात्रा
सोयाबीन के भाव को लेकर इंदौर में किसान न्याय यात्रा निकाली गई. इसका नेतृत्व कांग्रेस नेताओं ने किया. कांग्रेस नेता चाहते थे कि यह यात्रा शहर के बीच ट्रैक्टर के माध्यम से निकले.
ये भी पढ़ें: