MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस आज निकालेगी किसान न्याय यात्रा, भोपाल में ये रूट डायवर्ड
Bhopal News: कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकालेगी. इसमें जीतू पटवारी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे. कांग्रेस की मांग है कि किसानों को समर्थन मूल्य दिया जाए.
MP Congress Nyay Yatra: कांग्रेस आज (20 सितंबर) मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा निकालेगी. इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित तमाम दिग्गज नेता शामिल रहेंगे. भोपाल में निकाली जाने वाली यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग परिवर्तित किए हैं.
कांग्रेस की मांग है कि किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपये, धान और गेहूं के 3100 रुपये और 2700 रुपये दिये जाने की सरकार की घोषणा को पूरा किये जाने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने चेतावनी दी हे कि किसानों को 6000 सोयाबीन के 3100 धान और 2700 गेहूं का समर्थन मूल्य नहीं दिया तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर और मंडियों में आंदोलन करेगी.
इन मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित
भोपाल में निकाली जाने वाली किसान न्याय यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्ग वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है, जबकि कुछ मार्ग परिवर्तित किए हैं. यात्रा को देखते हुए थाना रातीबढ़ क्षेत्र अंतर्गत नीलबढ़ तिराहा/साक्षी ढाबा से सूरज नगर तिराहा के मध्य यात्रा के दौरान दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
मुख्यमंत्री जी,
— MP Congress (@INCMP) September 20, 2024
- किसान न्याय यात्रा में शामिल होने वाले ट्रैक्टर्स को पूरे #मध्यप्रदेश में रोका जा रहा है! आज #इंदौर में भी पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर ट्रैक्टर्स रोक रही है!
- कांग्रेस अनुमति लेकर ट्रैक्टर रैली निकल रही है. पुलिस-प्रशासन ने जो रास्ता बताया था, उसी अनुसार… pic.twitter.com/cBqO3RMiYE
इन मार्गों से कर सकेंगे आवागमन
भोपाल नगर की ओर से नीलबढ़ होकर रातीबढ़ की ओर जाने वाले वाहन सूरज नगर तिराहे से गोरेगांव, हॉर्स राइडिंग, शूटिंग एकेडमी होते हुए नीलबढ़ तिराहे होकर आवागमन कर सकेंगे.
रातीबढ़ की ओर से भोपाल नगर की ओर आने वाला यात्रा साक्षी ढाबा तिराहा से दायिने मुडक़र कलियासोत मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: MP: कार पर पेशाब करने के आरोप में दिव्यांग लड़के की पिटाई, कपड़े उतरवाकर कराई सफाई, रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार