MP Congress Protest: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहले तो उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला फूंक कर ज्ञापन दिया गया. इसके बाद कोतवाली थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत की गई. यह पूरा गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से जुड़ा हुआ है. 


उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के फेसबुक पेज पर गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर एक पोस्ट की गई थी. इस पोस्ट में लिखा गया था कि गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार सरदार वल्लभभाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस नजर आए जबकि देश के फर्जी पिता, फर्जी चाचा और कंप्यूटर के अविष्कारक आदि नजर नहीं आए, सचमुच मेरा देश बदल रहा है, मेरा देश गुलामों की जंजीरों से आजाद हो रहा है.




इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सीधे-सीधे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और स्वर्गीय राजीव गांधी का अपमान किया है. उन्हें इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. सोशल मीडिया की पोस्ट को लेकर कांग्रेस के विधायक रामलाल मालवीय, महेश परमार की मौजूदगी कांग्रेस कार्यालय के नीचे उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया. इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो पाए.




 कोतवाली थाने में दिया एफआईआर के लिए आवेदन


 कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष मकसूद अली ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय के नेतृत्व में कोतवाली थाने में उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ शिकायत की गई है. उनके द्वारा की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट को भी सबूत के तौर पर दिया गया है. कोतवाली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई है. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.


इसे भी पढ़ें :


मध्य प्रदेश का किसान टमाटर बेचकर बना 7 करोड़ का मालिक, 'इंटरव्यू' लेने घर पहुंचे कृषि मंत्री


MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए राहत, बिजली की कीमतों को लेकर आई है ये बड़ी खबर