MP News Today: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अलग-अलग मुद्दों पर अगले एक सप्ताह तक सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी. इस दौरान अलग-अलग जिलों में अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किए जाएंग. इसकी शुरुआत आज मंगलवार (6 अगस्त) से इंदौर से शुरू होगी. 


इंदौर निगम में फर्जी ड्रेनेज बिल घोटाला के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी धरना देंगे. नगर निगम में 125 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में कांग्रेस ने बीजेपी पर संरक्षण देने का आरोप लगा रही है. इस प्रदर्शन में वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. 


सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका बिगुल
बता दें, कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 13 अगस्त तक प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है. इसकी शुरुआत आज मंगलवार (6 अगस्त) को इंदौर से हो रही है. इसके बाद 8 अगस्त को दतिया में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.


भिंड के लहार में कांग्रेस 9 अगस्त को सरकार को घेरेगी. इसी तरह 12 अगस्त को सागर और 13 अगस्त को उज्जैन में कानून व्यवस्था, घोटालों सहित अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन कांग्रेस प्रदर्शन करेगी और प्रदेश की मोहन यादव सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. 


लहार-उज्जैन में शामिल होंगे बड़े नेता
कांग्रेस के प्रदर्शनों में उज्जैन और लहार में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इन प्रदर्शनों में कांग्रेस के सभी बड़े नेता भी शामिल होंगे. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को प्रदर्शन में शामिल होने को कहा गया है. 


कब कहां कांग्रेस का करेगी प्रदर्शन?
कांग्रेस की तरफ से 8 अगस्त को दतिया में दोपहर 12 बजे से बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर कलेक्टर- एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जबकि 9 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से लहार में जिला प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस के नेता और पदाधिकारियों के जरिये धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 


इसी तरह कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं के जरिये 12 अगस्त को सागर में दोपहर 12.00 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा. वहीं 13 अगस्त को उज्जैन में दोपहर एक बजे कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिर लगेगी मंत्री-विधायकों की क्लास, संसद सत्र के बाद सीनियर मंत्री देंगे ट्रेनिंग