MP News: भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग, बैरिकेड पर चढ़ गए जीतू पटवारी
Bhopal News: मध्य प्रदेश की युवा कांग्रेस द्वारा भोपाल में बेरोजगारी, हरदा हादसे, अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया गया है. तीन दिन पहले ही भोपाल आने का आह्वान किया गया था.
MP Congress Protest In Bhopal: राजधानी भोपाल में विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन जारी है. कांग्रेसी विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रहे थे, हालांकि पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया. कांग्रेसियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है. इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय श्रीनिवास बैरीकेड पर चढ़ गए.
बता युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए पीसीसी कार्यालय से निकले. जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा के लिए शिवाजी नगर चौराहा पर पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी लांघकर विधानसभा की ओर जाने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर दिया. पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी शामिल हैं.
भोपाल में युवक कांग्रेस के विधानसभा घेराव प्रदर्शन पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया । @ABPNews @AbpGanga pic.twitter.com/B5Qt6eZg8d
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) February 13, 2024
हरदा हादसे व किसानों के लिए आंदोलन
बता दें मध्य प्रदेश की युवा कांग्रेस राजधानी भोपाल में बेरोजगारी, हरदा हादसे, अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रही है. तीन दिन पहले ही मप्र युवक कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की चेतावनी देते हुए प्रदेश के भर के कार्यकर्ताओं से राजधानी भोपाल आने का आह्वान किया था. युवक कांग्रेस बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध और महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
पीसीसी कार्यालय पर हुए एकत्रित
सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय पर एकत्रित हुए. यहां सभी कांग्रेसी एकजुट होकर विधानसभा की ओर रवाना हुए. हालांकि पुलिस ने उन्हें शिवाजी नगर चौराहा पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कांग्रेसियों को रोकने वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. जीतू पटवारी श्रीनिवास बीवी सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: एमपी विधानसभा में किसानों के मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन