MP Congress Protest: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस मध्य प्रदेश में आक्रामक है. बीजेपी सरकार के खिलाफ आए दिन कांग्रेसी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. आज एक बार फिर कांग्रेस ने भोपाल में धरना प्रदर्शन किया. सप्ताह में दूसरी बार कांग्रेसी नेताओं का प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने मध्य प्रदेश में दलितों के साथ हो रही घटनाओं पर नाराजगी जताई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अगुवाई में धरना प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी सीएम हाउस की तरफ बढ़ने लगे.
पुलिस भी प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए मुस्तैद थी. सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता अरेरा हिल्स थाने के सामने बैरिकेडिंग पर चढ़ गये. कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोकने के लिए समझाइश दी. आखिरकार पुलिस ने जिद पर अड़े प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दलित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन से पहले सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हाथ ऊंचा कर सभा में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जातिगत गणना की मांग पूरी होने तक एक एक कार्यकर्ता और बाबा साहब अंबेडकर का अनुयायी चैन से नहीं बैठेंगे.
बीजेपी सरकार के खिलाफ क्यों उग्र है कांग्रेस?
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. अनुसूचित-अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए दिग्विजय सिंह की तत्कालीन सरकार ने जमीन का आवंटन किया था. जमीन पर दबंगों का आज भी कब्जा बरकरार है.
प्रदीप अहिरवार ने आगे कहा कि संविधान से मिली आरक्षण की गारंटी पर भी खतरा है. अहिरवार ने कहा कि दलित को कपड़े उतारकर मारा जाता है. दलित बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाती है. अशोकनगर में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को घर में घुसकर मारा जाता है. मध्य प्रदेश में दलित वर्ग की महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया. अब अनुसूचित जाति-जनजाति का व्यक्ति झुकने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें-
कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, नामीबिया से लाए गए चीता 'पवन' ने तोड़ा दम