MP Congress Protest News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी की पहली परीक्षा आज यानी शुक्रवार (22 दिसंबर) को है. संसद से 142 सांसदों के निलंबन को लेकर आज प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. राजधानी भोपाल में रोशन पुरा चौराहा पर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा.


बता दें कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को प्रदेश में नया पीसीसी चीफ बनाया गया है. जीतू पटवारी ने बीते दिनों शक्ति प्रदर्शन के साथ पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद ही जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश भर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना है. यह धरना संसद से 142 सांसदों के निलंबन को लेकर किया जाएगा. इंडिया एलायंस पार्टियों की बैठक में सर्वसम्मति से पारित निर्णय के अनुसार देश में सभी प्रदेश कांग्रेस इकाईयों में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदेश और जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा.


कांग्रेस के सभी पदाधिकारी होंगे शामिल
इसी कड़ी में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश भर की कांग्रेस इकाईयों के अध्यक्ष, प्रभारी, मोर्चा को प्रदर्शन के लिए कहा है. इसमें सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, विभागों, प्रकोष्ठों के जिला एंव प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल रहेंगे.


टीम कमलनाथ के साथ प्रदर्शन
जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किए अभी दो दिन हुए हैं. जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अभी तक अपनी टीम गठित नहीं की है. ऐसे में यह धरना प्रदर्शन पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ की टीम के साथ होने जा रहा है. जीतू पटवारी ने कहा कि फिलहाल संगठन में कोई बदलाव नहीं किया जाना है, सभी साथियों को मिलकर प्रदेश की बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खड़े रहना है.


ये भी पढ़ें:


Happy New Year 2024: नए साल के स्वागत के लिए तैयार हुआ भोपाल, 'न्यू ईयर' सेलिब्रेशन के लिए राजधानी की ये 15 लेकेशन हैं बेस्ट