Bhopal News: पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदर्शन में कांग्रेसी अपने हाथों में काले झंडे लेकर रोशनपुरा से सीएम हाउस की तरफ जा रहे थे कि उन्हें एक किलोमीटर दूर ही पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर तकरार हुई. वाटरकेनन से कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना सहित पांच कांग्रेस घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.


पुलिस से हुई झड़प 
जानकारी के अनुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा के नेतृत्व में आज राजधानी भोपाल में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस का यह प्रदर्शन पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर किया गया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना और पीसी शर्मा के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सौ कांग्रेसी कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहा से सीएम हाऊस की तरफ बढ़ रहे थे. सभी कांग्रेसियों के हाथों में काले झंडे थे. कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने एक किलोमीटर दूर जनसंपर्क कार्यालय के सामने ही बेरीकेटिंग कर कांग्रेसियों को रोक दिया. 


झड़प में घायल हुए कांग्रेस नेता
जनसंपर्क कार्यालय के सामने ही पुलिस ने बेरीकेटिंग कर कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटरकेनन का भी इस्तेमाल किया. वाटरकेनन के प्रेशर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना सहित करीब पांच कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. 


'हम गांधीवादी तरीके से करते हैं प्रदर्शन'
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना व विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करती है. पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने मारपीट कर दी. मोनू सक्सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस गांधी तरीके से प्रदर्शन करती है कि शिवराज सिंह चौहान पुलिस के माध्यम से कांग्रेस के प्रदर्शन को दबाने का प्रयास करते हैं. मोनू सक्सेना ने आगे कहा कि आम जनता की यह आवाज अब दबने वाली है, आने वाले दिनों बीजेपी के सभी मंत्रियों के घर का घेराव किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में एमपी के डीएमई ने हाईकोर्ट में मांगी माफी, फजीहत के बाद जागी सरकार